Trending Now












बीकानेर,बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धिकुमारी ने विधायक कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान विधानसभा क्षेत्र से आये लोगो की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को निर्देश दिए इसी अवसर पर विधायक को लोगो ने अपने क्षेत्र में सड़क नाली सीवर लाइन पार्को के विकास के लिए अवगत करवाया इस पर संज्ञान लेते हुवे विधायक मद से एक करोड़ दस लाख राशी को घोषणा की जिनमे मुख्यरूप से हनुमाननगर में सड़क निर्माण के लिए 15 लाख , आदर्श विद्यामंदिर स्कूल के कंप्यूटर लैब के लिए 15 लाख तिलकनगर मुख्य बजार की सड़को के लिए 19 लाख ,वार्ड 39 रामपुरा बस्ती पुरानी ज्ञानदीप स्कूल के पीछे सड़क निर्माण के कार्य के लिए 15 लाख उदयरामसर में सड़क निर्माण के लिए 20 लाख हनुमान वाटिका सुदर्शना नगर पार्क के विकास के लिए 8 लाख मुक्ताप्रशाद नगर के वार्ड 41 में सीवरलाईन डालने के कार्य के लिए 19.50 लाख के कार्यों के लिए अनुशंसा कर स्थानीय नागरीको को अनुसंशा पत्र की प्रति देकर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित जिला परिषद के अधिकारियों को कार्य जल्द एवं उच्च गुणँवत्ता से करने के निर्देश दिये ताकि लोगो को कोई परेशानी ना हों इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला महामंत्री मोहन सुराना , जिला महामंत्री नरेश नायक , पार्षद प्रतिनिधि फारूक , सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

*विधायक निधि से कार्य स्वीकृत करने पर सिद्धिकुमारी बाईसा का नागरिकों ने जताया आभार,किया सम्मान*
जनसुनवाई में तुरंत कार्यों के लिए की गई घोषणा पर घड़सीसर रोड, गंगाशहर हनुमान नगर विकास मंच के अध्यक्ष श्रवण सोनी , उपाध्यक्ष पवन शर्मा , मणीराम सियाग , मुकेश मीणा, भँवरलाल , महादेव ,
सुदर्शना नगर हनुमान वाटिका मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष विजय चुग , उपाध्यक्ष ज्योति विजयवर्गीय , सचिव शंकर बिशनोई , हंसानंद माघवानी , लाजपतरॉय बलाना , मधु शर्मा ,
सार्दूलगंज के पार्क के विकास के व हाईमास्क लाईट के लिये पार्षद मनोज बिशनोई ने बुके देकर धन्यवाद ज्ञापित किया इनके साथ विमला उपाध्याय , कमलजीत कौर बिरजू प्यारे उपाध्याय , नेहा , आशा ओझा , सरस्वती भार्गव , अर्चना अग्रवाल , प्राची राजपूत , हिमांशी पडीहार आदि उपस्थित रहे

Author