Trending Now












जयपुर,शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) की जिला शाखा कोटा की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष परमानंद गोठवाल की

अध्यक्षता में रंगबाड़ी बालाजी बगीचे में कोटा में होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन के सफल आयोजन पर विस्तार से चर्चा हुई।जिला स्तरीय बैठक में संघ की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया और ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद व कोटा
जिलाध्यक्ष परमानंद गोठवाल ने बताया कि शिक्षक संघ रेसटा का राज्य अधिवेशन इस बार कोटा में ही आयोजित किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी राज्य कार्यकारिणी ने कोटा व झालावाड़ टीम को सौपी हें।
आज बैठक में संघ की ओर से प्रमुख मांगों को राज्य सरकार से पूरा करने की मांग की गई जिनमे शामिल है तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादले अतिशीघ्र किए जाएं, उप प्रधानाचार्य सीधी भर्ती हो,बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ) शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति,रोस्टर रजिस्टर संधारण किया जाएं। इन इस सब माँगों को कोटा में हो रहे राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में प्रमुखता से उठाया जाएगा। बैठक में मुख्य अतिथि सहित व्यवस्था के लिए ब्लॉक बार जिम्मेदारी सौंपी गई।बैठक में यह सदस्य दिनेश कसेरा सुरेश मीणा बृजराज चौधरी गजराज सिंह नवल मीणा राकेश गुर्जर लेखराज सुमन सुरेश वर्मा हेमराज मीणा अरविंद मीणा जगदीश कुमार रूनीवाल अशोक गुर्जर नरेश मीणा दिनेश मेघवाल ब्रजराज मीणा नवल परालिया नंदलाल मीणा मधु नागर आशीष पाठक छीतर लाल भवानी शंकर केरवाल नंदलाल मीणा आदि शिक्षक मौजूद रहें।

Author