Trending Now












कोलायत,! देशवाली कुम्हार पंचायती धर्मशाला में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुम्हार समाज सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ धर्मशाला अध्यक्ष नेनु राम गेधर ने बताया की
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोलायत के विधायक और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी रहे, अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता चंपालाल गेधर ने की,अति विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष और भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत, कोलायत प्रधान प्रतिनिधि झंवर लाल सेठिया, अबोहर के प्रकाश चंद्र मलेठिया, उपभोक्ता मामला अध्यक्ष दीनदयाल प्रजापत रहे। तथा विशिष्ठ अतिथि भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद गेधर,श्री कुम्हार महासभा अध्यक्ष रामलाल भोभरिया, मास्टर शंकरलाल लिंबा, व्याख्याता धूड़ा राम गेधर, श्रवण कुमार प्रजापत, मानाराम मंगलाव, जिला परिषद सदस्य पुरखाराम गेधर आदि रहे देशवाली कुमार पंचायती धर्मशाला अध्यक्ष नेनू राम गेधर ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों को साफा शॉल और माला पहना कर अभिनंदन किया गया
तथा बी पी एच ओ द्वारा विद्यार्थियों के शिक्षण के लिए बनवाई जा रही लाइब्रेरी का कार्य आरंभ करने पर बी पी एच ओ प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक बोबरवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन संवाल,जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद गेधर पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार प्रजापत इंद्र कुमार आशु राम बोबारवाल अर्जुन कुमावत आदि का आभार व्यक्त किया साथ ही लाइब्रेरी में प्रतियोगिता परीक्षा पुस्तके भेंट करने के लिए भाजपा नेता चंपालाल गेधर को धन्यवाद ज्ञापित किया
धर्मशाला मंत्री देवकिशन सोखल ने बताया की
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजस्थान सरकार भंवर सिंह भाटी ने कहा की कुम्हार समाज में हमेशा मेरा सहयोग किया है इसके लिए मैं आपका आभारी हूं, कपिल मनुष्य की पावन धरती पर आज हम सब मिलकर के उनको नमन करते हैं भाटी ने धर्मशाला में पूर्व में की गई 25 लाख रुपए की लागत से हॉल निर्माण की घोषणा का कार्य शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया। धर्मशाला उपाध्यक्ष दीपाराम गेधर ने बताया की
सभा को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने मोबाइल फोन के माध्यम से सभी सामाजिक बंधुओं का कार्तिक पूर्णिमा मेले की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही समाज द्वारा लिए गए प्रस्ताव के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया।
सभा को संबोधित करते हुए अति विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष और भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि धर्मशाला के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण से हमें सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए निस्वार्थ भाव से सेवा को समर्पित सभी कार्यकर्ताओं को मैं प्रणाम करता हूं बोबारवाल ने कहा की आने वाला समय चुनाव का समय है हम सबको इस बार चुनाव के लिए कमर कस लेनी चाहिए कोलायत में कुम्हार समाज 35 हजार की बड़ी संख्या में हैं साथ ही ओबीसी और अन्य सामान्य जातियों के साथ समन्वय बिठाकर हमको चुनाव की रणनीति बनानी चाहिए साथ ही समाज में बालिका शिक्षा और युवाओं को रोजगारोन्मुखी परीक्षा की तैयारियों का मार्गदर्शन किया ।
कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा नेता चंपालाल गेधर कहा कि समाज का विकाश सभी क्षेत्रों में हो रहा है अभी समय चुनाव का है और समाज अपनी भागीदारी निभाएगा ।
सभा को पुरखाराम गेधर, कन्हैया लाल गेधर, धर्मशाला उप मंत्री देवकिशन शोखल, एडवोकेट आशु राम ओस्तवाल, शिव कुमार जाखडा, धुडा राम गेधर, शंकरलाल लिंबा, नैनू राम गेधर त्रिलोक चंद कुमावत आदि ने संबोधित किया।
सभा का कुशल संचालन धर्मशाला उपाध्यक्ष और क्रय विक्रय सोसाइटी दियातरा के अध्यक्ष दीपाराम गेधर ने किया
सरंक्षक धूडाराम गेधर व शंकर लाल लिंबा ने बताया की सभी अतिथियों द्वारा धर्मशाला की वार्षिक स्मारिका के 47वें अंक का विमोचन किया गया
कार्यक्रम में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में शिक्षा में उच्च अंक लेकर उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों, जिला परिषद,पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचगण,सरपंच प्रतिनिधियों,पार्षद आदि जनप्रतिनिधियों, का सम्मान किया गया साथ ही सरकारी नौकरी लगने वाले अधिकारी और कर्मचारियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया सभा कोलायत सहित बीकानेर जिले के सभी गांव के सामाजिक बंधु, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, सहित दूर दराज क्षेत्रों के सामाजिक बंधुओं सहित दर्शनार्थी उपस्थित रहे।
देशवाली कुम्हार पंचायती धर्मशाला पिछले 1 महीने से अन्न क्षेत्र का संचालन कर रहा है जिसमें कोलायत क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस और अन्य विभाग के कर्मचारियों साधु-संतों आमजन को निशुल्क भोजन की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा रही है जिसकी सभी अतिथियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में श्री कुम्हार महासभा जिला अध्यक्ष रामलाल भोभरिया ने धर्मशाला समिति को 50 प्लास्टिक की कुर्सियां उपलब्ध करवाने की घोषणा की, तथा भामाशाह दीपाराम लखेसर गोविंदसर द्वारा धर्मशाला के सत्संग हॉल की छत पर फॉल सीलिंग और उसमें लाइट्स लगाने की घोषणा की

Author