Trending Now




बीकानेर,छतरगढ़, छत्तरगढ़ माया जी मंदिर पर भूमाफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा था गांव वालों ने समाजसेवी जुगल किशोर राठी एडवोकेट अशोक कुमार मुकेश कुक्कड़ राजा पारीक विजेश पारीक ने प्रशासन को शिकायत की उपखंड अधिकारी  संजीव कुमार वर्मा तहसीलदार राजेश शर्मा  मौके पर पहुंचकर कब्जों को किया ध्वज क्योंकि  200 साल पुराने मंदिर पर भू माफिया ने कब्जा कर रहे थे तभी गांव वालों ने प्रशासन को सूचना देकर मौके पर बुलाया प्रशासन मौके पर ही कब्जों को ध्वज करवाया एवं सभी भू माफियाओं को चेतावनी दी कि अगर किसी ने मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा माया जी मंदिर मैं कुछ महेश्वरी परिवारों के नाडे बने हुए हैं उनकी  पूजा होती है बाया जी का मंदिर बना हुआ हरी राम बाबा का मंदिर बना हुआ है गांव के लोग दर्शन करने जाते  लेकिन भू माफिया ने मन्दिर के आगे ही कब्ज़ा कर दुकानें बना रहें थें ।

Author