Trending Now












बीकानेर,अलायंस करियर इंस्टिट्यूट और तैयारी करलो संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के हित में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें स्प्रिंग बोर्ड एकेडमी के इतिहास प्राध्यापक राजवीर सिंह चलकोई , भाजपा नेता बीकानेर पूर्व सुरेंद्र सिंह शेखावत, किशोर सर, जीएसटी इन्स्पेक्टर अरविंद सिंह शेखावत और वरिष्ठ लेखाकार खनन विभाग शरद सिंह राठौड़ आदि का संस्थान ने माला पहना कर स्वागत किया ।
वहीं राजवीर सिंह ने बदलते परिवेश को देखते हुए विद्यार्थियों को समय समायोजन करते हुए पढ़ाई करने की सलाह दी और सकारात्मक मोटिवेशन किया जिससे अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। राजवीर सर ने बताया कि मैं स्वयं किशोर सर का विद्यार्थी रह चुका हूं और उनकी सीख को बच्चों के साथ साझा किया । राजनेता सुरेंद्र सिंह जी ने बताया कि शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी अपनी मंजिल के चरम पर पहुंच सकते हैं। बीकानेर के नामी किशोर सर ने सरसतापूर्ण विचारों से बच्चों को मंत्रमुग्ध किया। मोटिवेशनल सेमिनार में विद्यार्थियों का हुजूम उमड़ आया । संस्था के कार्यक्रम में भानुप्रताप सिंह, भरतसिंह, शिवराज सिंह , राजेश सर, सुरेंद्र सर, संदीप सर, मूलचंद सर, कांठपाल सर, नवीन सर आदि उपस्थित रहें। वहीं संस्था के सूरज सर रावतसर ने बताया कि संस्थान में 4 नवंबर , शुक्रवार से सीईटी, एसएससी–जीडी और सीजीएल के बैच प्रारंभ हो रहे हैं।

Author