Trending Now












बीकानेर,”ज्ञानायाम” के माध्यम से प्राइवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस “पैपा” एवं उत्कर्ष सामाजिक सांस्कृतिक शैक्षणिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 30 अक्टूबर को होटल पाणिग्रहण में प्रस्तावित ज्ञान मान सम्मान के आयाम एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह “ज्ञानोत्कर्ष” के पोस्टर का लोकार्पण शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी रामकिशन आचार्य, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, सी एम एच ओ डॉ अबरार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा सुरेंद्र सिंह भाटी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता व नरेश जोशी, समाज सेवी नंदकुमार आचार्य इत्यादि ने एक कार्यक्रम के दौरान धरनीधर रंगमंच पर किया। समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि टी एम आडिटोरियम में भी इस पोस्टर का लोकार्पण किया गया। वहां प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता अखिलेंद्र मिश्र, श्री गोपेश्वर विद्यापीठ की प्रधानाध्यापिका भंवरी देवी, विनसम इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर सुरेंद्र धारनिया, डायनोस एज्यूकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की क्युरिक्लम हैड अल्का पारीक तथा बिजनस मैनेजर विपिन शर्मा, कशिश सिंह व रिया पारीक, नेशनल ड्रामा ट्रेनर अमित तिवारी एवं यश ने किया। खैरीवाल के मुताबिक होटल पाणिग्रहण के मुख्य सहयोग एवं करुणा इंटरनेशनल संस्था, सिंथेसिस कोचिंग इंस्टीट्यूट, टी एन ज्वेलर्स, ज्ञान विधि महाविद्यालय तथा निशू ग्राफिक आर्ट के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाली शख्सियतों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षकों का स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित होगा।

Author