Trending Now












बीकानेर,आज विश्वहिंदुपरिषद बजरंगदल ने सर्वोदय बस्ती के पास ओढो के मोहल्ले में लोकदेवता बाबा रामदेव जी के प्राचीन मंदिर पर भूमाफियाओं के कब्जे के प्रयास को लेकर कलेक्ट्रेट पर मोहल्ला निवासियों के साथ उग्र प्रदर्शन किया ।
प्रांत सुरक्षा प्रमुख दुर्गासिंह शेखावत एवं महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में करीब 300 लोग जिसमे पुरुषों के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में कॉलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुई और भूमाफियाओ द्वारा प्राचीन मंदिर पर कब्जे के प्रयास के विरोध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की । सक्षम अधिकारियों ने घटना की जांच करवाकर उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया। इस अवसर दुर्गसिंह शेखावत ने सभी मोहल्लावासियों से एकजुट होकर मंदिर पर कब्जे का विरोध करने का आव्हान किया और हिन्दू मान बिंदुओं के लिए हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया साथ ही हिन्दू समाज को ओर अधिक शसक्त करने के लिए प्रदर्शन में आये युवाओं से बजरंगदल से जुड़ने का आव्हान किया । उनके अनुसार देश का मजबूत युवा ही एक शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण कर सकता है । महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने मंदिर पर भूमाफियाओं के कब्जे के प्रयास को हिन्दू धर्म पर हमला बताया और कहा कि विहीप दोषियों को कानूनन सजा दिलवाकर ही चैन लेगी ताकि भविष्य में कोई भी भूमाफिया मठ मंदिर की ओर बुरी नजर भी न डाल पाए । विहीप की ओर से प्रांत मीडिया प्रमुख चेतनसिंह पंवार, उपाध्यक्ष ऋषिराज भाटी ओढ़ समाज की ओर से पवन, जितराज,नतथु राम,मोतीलाल,सरदार,नीबूराम, रमन,लीलाधर, कोजुराम, गौरीशंकर, हसराज, फागन, गोरधन , मनफुल, गोविन्द आदि प्रदर्शन मे शामिल हुए

Author