Trending Now




बीकानेर,शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को व्याख्याताओं की विभिन्न मांगों के समाधान हेतु राजस्थान शिक्षा सेवा व्याख्याता संघर्ष समिति के बैनर तले संयोजक प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा। व्याख्याता संघर्ष समिति ने व्याख्याताओं की निम्न मांगों पर शिक्षामंत्री

1.व्याख्याताओं को वेतन कटौती बहाल करने,

2. प्रधानाचार्य नियमित डीपीसी की काउंसलिंग 20 प्रतिशत पदों पर से स्टे

3.हटवाने, लंबित प्रधानाचार्य डीपीसी 2022- 23 शीर्ष करवाने व तत्पश्चात् उप प्रधानाचार्य डीपीसी करवाने,

4. नव कमोन्नत विद्यालयों में व्याखाताओं के पद सृजन / IFMS पर पदों का आवंटन करने

व्याख्याताओं के लम्बित नोशनल परिलाभ के आदेश जारी करने, आरआर व्याख्याताओं की वरिष्ठता निर्धारित करने, स्टाफिंग पेटने की समीक्षा कर अनिवार्य हिन्दी व अंग्रेजी के व्याख्याताओं के पद सृजन करने, एसीपी परिलाभ 10-20-30 के स्थान पर 9-18-27वें वर्ष पर देने

आदि सहित विभिन्न मांगों पर शिक्षा मंत्री के समक्ष व्याख्याता संघर्ष समिति ने व्याख्याताओं का पक्ष रखा जिस पर शिक्षा मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया एवं उक्त मांगों का परीक्षण करना कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

Author