Trending Now












बीकानेर,आज वाल्मीकि बस्ती भीनासर में वाल्मीकि प्रकट उत्सव में ओम प्रकाश लोहिया व मुख्य अतिथियों ने समारोह का शुभारंभ वाल्मीकि जी के तेलचित्र पर माल्यार्पण व आदि नित नेम पाठ से किया।

समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ महंत श्रीनत्थुराम चांगरा ने की, विशिष्ठ अतिथि श्रीअभिषेक डेनवाल, कुशाल बारासा , ।
इस अवसर पर राज्य सफाई कर्मचारी आयोग, राज. सरकार, जयपुर में सदस्य मनोनित होने पर ओमप्रकाश लोहिया का सम्मान भीनासर वाल्मीकि समाज संस्थान की ओर से सुंदरलाल चांगरा, रामनारायण सुंगत, राकेश सियोता व बंशीधर धरीवाल ने शॉल ओढ़ाकर, साफा व माला पहनाकर व समृति चिह्न से सम्मान किया ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अभिषेक डेनवाल का भी सम्मान किया गया।

वाल्मीकि समाज संस्थान भीनासर ने मुख्यमंत्री  का आभार प्रकट किया तथा श्री ओमप्रकाश लोहिया को सफाई कर्मचारियों की व समाज की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया ।

ओम प्रकाश लोहिया ने कहा कि “मैं भीनासर वाल्मीकि समाज संस्थान का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं, यह निश्चित रूप से मुझे आगे काम करने में आशीर्वाद स्वरूप काम आएगा। मैं यह वादा करता हूं कि मैं समाज के लिए हर समय उपलब्ध रहूंगा व तत्परता से कार्य करूंगा। ”

समारोह में वाल्मीकि समाज के प्रकाश चांगरा, रणजीत चंदेलिया, अनिल सियोता, पवन पंडित, माणक वाल्मीकि,आदि धर्म समाज के अध्यक्ष पूनमचंद कंडारा, राजेश वाल्मीकि ,खेमराज तेजस्वी, वाल्मिकी फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष मोतीलाल तेजी भामाशाह रतनलाल गुजराती भरत चांगरा थानमल पंडित राजसा गुजराती, चतरसिंह राजपुरोहित, राजकुमार उपाध्याय, मांगीलाल मेघवाल व भारी संख्या में वाल्मीकि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्यकार श्याम निर्मोही ने किया । धन्यवाद सुमित गुजराती व सुरेन्द्र बंटी पंडित ने किया ।

Author