Trending Now












बीकानेर,सुजानदेसर की सरकारी भूमि पर क4जा करने  एवं सार्वजनिक पार्क की जमीन को अवरुद्ध कर पार्क का रास्ता बंद करने के विरोध का मामला बढ़ता ही जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता सुजानदेसर निवासी घेवरचंद माली एवं अंगद सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष बजरंगलाल बिश्नोई ने इस संबंध में संभागीय आयु1त को  ज्ञापन दिया है। जिसमें बताया गया है कि सुजानदेसर में बाबा रामदेव मंदिर रोड पर न्यास की सरकारी भूमि है। जहां क्षेत्र निवासी भंवरलाल, राजुराम, शिवप्रकाश माली ने भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। इससे सार्वजनिक पार्क का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। न्यास की भूमि खसरा नंबर ६८७/२९४,६८८/९६, २९६ पर अवैध रूप से नमक एवं पापड़ की फै1ट्री डाल दी गई है। भूमि पर मोबाइल टावर भी लगा दिया गया है और कुछ भूमि अन्य लोगों को फर्जी तरीके से बेच दी गई है। ं यह सब कार्य नियम विरुद्ध किए गए हैं। जिसकी जांच प्रशासनिक स्तर पर की जानी चाहिए। घेवरचंद माली ने जिला कल1टर, पुलिस अधीक्षक, न्यास अध्यक्ष एवं गंगाशहर थानाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि समय रहते जमीन को क4जा मु1त नहीं करवाया गया तो प्रदेश स्तर पर अंगद सेना एवं अन्य संगठनों के साथ मिलकर जनहित में आंदोलन किया जाएगा।  ज्ञापन में बताया गया है कि जो भूमि अवैध रूप से क4जा कर फै1ट्री डाली गई है, उसका सर्वे भी किया गया और पटवारी की रिपोर्ट भी करवा कर प्रस्तुत की गई है। बावजूद इसके भूमि पर क4जा कर उसे बेचने का अपराधिक कृत्य किया जा रहा है, जो कि न्यायसंगत नहीं है। प्रशासनिक स्तर पर भी कई बार म्मौखिक एवं लिखित शिकायत के बाद भी मामले में ढिलाई बरती जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्यवाही ना होने सेदूसरी ओर क4जाधारियों के हौसले बुलंद हैं। अंगद सेना ने मांग की है कि क4जा मु1त भूमि को शीघ्र छुड़ाकर पार्क का रास्ता खोला जाए। अन्यथा मजबूरन प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा।

Author