
बीकानेर आज भूदान यज्ञ बोर्ड राजस्थान सरकार के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा द्वारा एडवोकेट जितेंद्र नायक को सदस्य बनाए जाने के उपलक्ष में आज वार्ड नंबर 33 के पार्षद मनोज नायक के द्वारा आज गांधी पार्क में गांधी जयंती के अवसर पर गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके जयंती मनाई गई ।r
उसके पश्चात भूदान यज्ञ बोर्ड के सदस्य एडवोकेट जितेंद्र नायक को सोल और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इसी उपलक्ष में एडवोकेट जीतू सेवग अकबर जोईया द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। एवं जेठू नायक जयदीप सिंह जावा, अब्दुल रहमान लोदरा , ,पार्षद शहजाद भुट्टो, अविनाश राठौड़ द्वारा भी स्वागत किया गया । राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण जी कड़वासरा का आभार व्यक्त किया।
स्वागत कार्यक्रम में शामिल राजकुमार नायक, पूसा राम नायक ,राजाराम धारणिया ,उपसरपंच सही राम नायक ,पार्षद राधाकिशन धवल ,रामलाल ,दिनेश पवार , एन डी कादरी, रवि आचार्य ,मनोज नायक, लेख चंद भील, शहर सचिव हाजिर खान, कुणाल जैन ,नैना राम नायक, नवाब नायच आदि ने आज भूदान यज्ञ बोर्ड के सदस्य का स्वागत किया ।