Trending Now












बीकानेर,जयपुर।सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा ने चूरू के उन्नीस माह के बच्चे हेमन्त सिंह के इलाज के लिए प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बच्चे की जान बचाने का आग्रह किया है। इस बच्चे की जानकारी जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा जी संगठन के सचिव विकास दौलतपुरा ने दी थी उसके बाद बच्चे के परिजन ने पूनम अंकुर छाबड़ा से मुलाकात कर मदद मांगी है। चूरू जिले मे खारिया गांव के उन्नीस महीने के बच्चा हेमन्त सिंह को “एसएमए-2” नामक बीमारी है और इसके इलाज के लिए 16 करोड़ के ज़ोलगेन्स्मा इंजेक्शन की सख्त जरूरत है। अगर जल्द-से-जल्द हेमन्त को यह इंजेक्शन नहीं लगता तो हेमन्त की जान को खतरा भी हो सकता है, हेमन्त का आधा शरीर काम नहीं कर रहा है। समय पर दवा न मिलने से उसकी परेशानी बढ़ सकती हैै और हेमन्त के पिता विजेन्द्र सिंह मजदूरी का काम करते हैं, वह इतना पैसा नहीं कमा सकते कि हेमन्त के लिए 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन खरीद सकें। पूनम अंकुर छाबड़ा ने प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस बच्चे की जान बचाने के लिए इंजेक्शन की व्यवस्था करने में सहयोग का आग्रह किया है।

Author