Trending Now




बीकानेर के मोहम्द इकबाल का बीकानेर में आज मुजे आपने मुस्लिम छीपा समाज जमात कमेटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में आपने क्षेत्र में माचिस बोक्स व करेसी नोट और सिक्के व डाक टिकट अन्य चिजों का सग्रंह करनें के लिये मोहम्द इकबाल देवडा कों ट्रोफी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि मोह्म्द इकबाल पिछले 12 सालों से यह माचिसों का सग्रंहण कर रहे है।
मोह्म्द इकबाल देवडा के पास देशी-विदेशी एवं विभिन्न तरह की 11000 से ज्यादा माचिस बोक्स है उनके क्लेक्शन में कई यूनिक्स माचिस, लोहे की माचिस लकडी़ की माचिस,विदेशी माचिस,आदि है।
इसके अलावा मोहम्द इकबाल डाक टिकट सग्रंह करते है।
उनके पास इस वक्त लगभग 100 से अधिक देशों कीं मुद्रा उनके सग्रंह में शामिल है। बहुत कम आमदनी होते हुए भी इकबाल का सपना है कि वह इसे लगातार बढ़ाये
*जयपुर फिलेटलिक सोसाईटी जयपुर द्वारा ही मोहम्मद इकबाल को सम्मानित किया जा चुका है*

*मोहम्मद इकबाल का नाम आई.सी.सी.इण्डियन कॉइन्स एण्ड करेंसी ग्रुप मुम्बई महाराष्ट, इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड इंटरनेशनल, राष्टीय प्रतिष्ठा पुरस्कार लखनऊ, इण्डियन हॉबी इनपेक्स बुक जम्सेदपुर, मैं भी दर्ज है*

इस सम्मान समारोह में सदर हाजी मो.युनूस टाक,उपसदर गनी मो. कुचेरा वाले,सचिव अकबर अली खादी,उपसचिव मो.इमरान मोलानी एडवोकेट,
कोषाघ्यक्ष महबूब अली भाटी भीनासर वाले,
उपकोषाघ्यक्ष मो.उमर मोलानी, मुस्लिम छीपा जमात कमेटी के सभी मेबरान व मुसलिम छीपा समाज के गणमान्य समाज के लोग मोजूद रहे

Author