Trending Now




बीकानेर,कुम्हार समाज की रजिस्टर्ड संस्था श्री कुम्हार महासभा के चुनाव अन्य संस्था द्वारा और असंवैधानिक प्रक्रिया से किए जाने के विरोध में जिले की सातों तहसीलों के सामाजिक प्रबुध्जनो और संस्था के आजीवन सदस्यों की मीटिंग सामुदायिक भवन बांग्लानगर में समाजसेवी भंवर लाल मंगलाव की अध्यक्षता में रखी गई ।
श्री कुम्हार महासभा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर टी.सी. कुमावत ने बताया कि श्री कुम्हार महासभा के अध्यक्ष चुनाव को लेकर कथित कोर कमेटी की कार्यप्रणाली असंवैधानिक है श्री कुम्हार महासभा एक स्वतंत्र संस्था है जिसके अपने नियम और संविधान व कानून है महासभा अध्यक्ष का चुनाव उन्ही नियम और कानूनों के तहत होगा महासभा के आजीवन सदस्य के रूप में लगभग 10000 सदस्य हैं जिन्होंने निश्चित शुल्क जमा कराकर के सदस्यता हासिल की गई है।
गणपत मंगलांव ने बताया की *कोर कमेटी जिला कोर कमेटी कुम्हार विकास संस्थान* एक अलग संस्था है । उसका श्री कुम्हार महासभा में हस्तक्षेप कुम्हार समाज बर्दाश्त नहीं करेगा आज की इस बैठक में कुम्हार समाज के बीकानेर जिले की सातों तहसीलों के गणमान्य प्रबुद्ध जनों सरपंचगण, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि, पार्षद प्रत्याशी, समाज के विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष, विधानसभा ,बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम, कोलायत, लुणकनसर, खाजूवाला डूंगरगढ़ नोखा आदि सहित जिलों के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों ने सैकड़ों की संख्या में युवा साथी उपस्थित हुए।
बैठक में सभी प्रबुद्ध जनों एवं युवा साथियों ने अपने अपने विचार रखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया की कोर कमेटी का श्री कुम्हार महासभा के अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया हस्तक्षेप सरासर असंवैधानिक है कोई भी एक संस्था दूसरी स्वतंत्र संस्था का चुनाव नहीं करा सकती साथ ही यह चुनाव प्रक्रिया त्रुटिपूर्ण एवं असंवैधानिक है। श्री कुम्हार महासभा रजिस्टर्ड संस्था है तथा इसके 10,000 हजार मतदाता सदस्य है।
उस संस्था के अध्यक्ष का चुनाव किसी भी अन्य अलग संस्था के 10 या 15 लोग मिलकर नहीं कर सकते।
समाज की इस कथित “कोर कमेटी” के चंद 10-15 लोग अपनी जीद और निजी स्वार्थ की वजह से समाज की एक गौरवशाली और शानदार संस्था का अस्तित्व खत्म करने में लगे हुए हैं ।
समाज के विभिन्न जागरूक लोगों के बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी यह कोर कमेटी अपने कृत्यों से बाज नहीं आ रही है। अतः आज सर्व सहमति से यह निर्णय पारित किया गया की 5 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन श्री कुम्हार महासभा जिला अध्यक्ष,और जिला कोर कमेटी कुमार विकास संस्थान के अध्यक्ष को दिया जाएगा
*प्रस्ताव निम्नांकित है :-*
1. चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष की आयु जो 42 वर्ष की गई है उसको कम करके 25 वर्ष आयु की जाए।
2.कुम्हार महासभा का चुनाव यदि मतदान से होता है तो महासभा के मतदाता जिन्होंने ₹50 की रसीद कटवाई है उनके द्वारा किया जाए।
3.श्री कुम्हार महासभा के चुनाव में भाग लेने का अधिकार उन सभी सदस्यों को होगा जिन्होंने ₹50 की रसीद कटवा कर आजीवन सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण की है।
4.जिन लोगों ने हजार रुपे की रसीद कटावाई हो या कुछ भी किया हो उनका श्री कुम्हार महासभा से कोई संबंध नहीं है
5. कोर कमेटी के मेंबर या अध्यक्ष का कोई भी हस्तक्षेप श्री कुम्हार महासभा में नहीं होगा।
उपरोक्त दिए गए प्रस्तावों पर यदि श्री कुम्हार महासभा और कोर कमेटी सहमत होती है, तो 25 सितंबर 2022 को शाम 5:00 बजे तक सार्वजनिक घोषणा करें, पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से प्रकाशित करें और एक लेटरपैड पर लिख कर हम लोगों को अवगत कराएं अन्यथा 25 तारीख की शाम 5 बजे के बाद श्री कुम्हार महासभा अपना स्वतंत्र अध्यक्ष चुनने को विवश होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी आप लोगों की होगी।
अगर इन पांच बिंदुओं पर 25 तारीख की शाम 5:00 बजे तक सहमति बनती है तो अग्रिम कार्यवाही स्थगित की जाएगी अन्यथा श्री कुम्हार महासभा अपना स्वयं का स्वतंत्र अध्यक्ष घोषित करेगी कोर कमेटी या अन्य किसी संस्था द्वारा बनाया गया अध्यक्ष श्री कुम्हार महासभा का अध्यक्ष नहीं माना जाएगा इस अवसर पर इस प्रस्ताव पर उपस्थित सभी सैकड़ों प्रबुद्ध जनों और युवा साथियों ने अपने दोनों हाथ खड़े करके कोर कमेटी द्वारा अध्यक्ष को मान्य नहीं होगा के प्रस्ताव को पारित किया।
साथ ही यह तय किया गया कि कल प्रातः 11 सदस्य प्रतिनिधि मंडल इस ज्ञापन की कॉपी महासभा अध्यक्ष और कोर कमेटी अध्यक्ष को सुपुर्द करेंगे
इस बैठक में पार्षद प्रत्याशी गणपत मंगलाव, पार्षद मानक लाल माहर, कोलायत पंचायत समिति सदस्य किशोर कुमार संवाल, श्री कुमार महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत,
गजनेर सरपंच प्रतिनिधि चंद्र कुमार गेधर, गजनेर पूर्व सरपंच जेठाराम गेधर, ओम प्रकाश गेधर, एडवोकेट आसुराम दियातरा,बादनु सरपंच भंवरलाल नागा, हुसंगसर सरपंच प्रतिनिधि मुरली कुमावत, दासूड़ी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भैराराम भूटीया, बीजेपी कोलायत मंडल अध्यक्ष छगन लाल प्रजापत, ठेकेदार नारायणदास मंगलाव, करणा राम गुरिया, सुखदेव गेधर, अर्जुन कुमावत, किशन लाल प्रजापत,बजरंग लाल मंगलाव, देवकिशन बोबरवाल,लक्ष्मी नारायण गेदर, लक्ष्मी नारायण माहर, सुरेश कुमार, नथमल गेदर, भंवरलाल मंगलाव, श्रवण कुमार बोबरवाल सुरधना, बाबू लाल,भंवर लाल लिम्बा,किशन लाल, रुपाराम, मेघाराम प्रजापत, जैसा राम रामलाल गैदर, शिवलाल, भगवानाराम प्रजापत, जेठाराम,
मोहनलाल बोरावड, सीताराम मंगलाव, सुंदरलाल जालप, गोवर्धन संवाल, कन्हैया लाल गेधर, गणेश कुमार भुटिया, राजेंद्र कुमार जालप, लक्ष्मण प्रजापति, चुन्नीलाल लखेसर, प्रकाश कुमावत बजरंग लाल गेधर, बजरंग लाल, बजरंग लाल मंगलाव, देवकिशन बोबरवाल,लक्ष्मी नारायण गेदर, लक्ष्मी नारायण माहर, सुरेश कुमार, नथमल गेदर, भंवरलाल मंगलाव, श्रवण कुमार सुरधना, बाबू लाल,भंवर लाल लिम्बा,किशन लाल, रुपाराम, मेघाराम प्रजापत, जैसा राम रामलाल गैदर, शिवलाल, भगवानाराम प्रजापत, जेठाराम, हीरालाल, राजकुमार, बाबूलाल आदि सहित समाज के सैकड़ों प्रबुद्ध जन एवं युवा साथी उपस्थित रहे।

Author