Trending Now












बीकानेर,पैरामिलीटरी के अधिकारी सहायक कमांडैंट शिव रतन गहलोत ने सीमा सुरक्षाबल,जोधपुर में सेवारत रहते हुए भारत के महामहिम राष्ट्रपति दवारा स्वतंत्रता दिवस 2020 को सराहनीय सेवा के लिए पंजाब के राजयपाल महामहिम श्री बनवारी लाल पुरोहित जी ने अलंकरण समारोह में गांव किशमीदेसर के श्री शिवरतन गहलोत को दिनांक 19 सितंबर को पुलिस मेडल से सम्मानित किया । श्री शिव गहलोत को कारगिल युद्ध में 1998 को आपरेशन विजय पदक से सम्मानित किया गया । यह पदक प्राप्त करने वाला गांव व माली समाज का एक मातर पैरामिलीटरी का अधिकारी है ।श्री शिवरतन गहलोत गांव किशमीदेसर, भीनासर, बीकानेर का निवासी है । राष्ट्रपति द्वारा जारी पदक से गांव में खुशी का मौहाल है पार्षद नन्दु गहलोत ने बताया की शिव गहलोत( जिसे गांव में शिव फौजी से ही जानते है) सबसे मिलनसार और आठ से लेकर साठ तक सभी से गहन दोसती है ।

शिव फौजी अभी जस्ट 35 साल की बेमिसाल सेवा जिसमें अनगिनत महानिरीक्षक के प्रशंसा पतर व महानिदेशक का डीजी सीआर व प्रसंशा पत्र प्राप्त कर चुका है और गांव किशमीदेसर में अपनी रिटायरमैंट लाईफ बिना किसी राजनैतिक दबाब के मस्ती से जी रहे हैं ।

Author