Trending Now












बीकानेर,श्री कृष्ण सेवा संस्थान पीबीएम हास्पीटल परिसर छोटीकाशी बीकानेर में पिछ्ले 15 सालों से सामूहिक जल सेवा का कार्यक्रम शहर के विभिन्न भामाशाह के सहयोग से किया जा रहा है और पूरे भारतवर्ष से विभिन्न क्षेत्रो से केन्सर पीड़ित लोग ईलाज के लिए यहाँ आते है जिसमे साथ आने वालों के लिए रहने की सुविधा नही होती है और कुछ परिवारों के इलाज कराने के लिए भी बहुत दिक्कत होती है लेकिन इस संस्था के रीढ की हड्डी और 24 घंटे चाहे सर्दी हो या गर्मी बरसात हो या तुफान कोरोना हो या डेंगू हमारे अध्यक्ष शयामसुंदर सोनी एक फोन पर उपस्थित हो जाते है इसी संस्था के सानिध्य में निशुल्क रेन बसेरा कैंसर पीङीत परिवार ओर उनके परिजनो के लिए हर समय तैयार रहते है तथा शहर के विभिन्न महानुभाव और सेलिब्रिटीज के जन्मदिन ओर सालगिरह पर किसी बङे होटलों में जाने की बजाए यहां पर विभिन्न व्यंजनों मिठाईयों के साथ पीबीएम हास्पीटल के डाक्टर ओर नर्स की उपस्थिति में बङे ही धूमधाम से मनाते हैं ओर कैंसर पीङीत परिवार के साथ भोजन करते है यह जानकारी  गोवर्धन सारस्वत शैरेरा हाल चोपङा बाङी गंगाशहर ने दी है

Author