Trending Now

 

 

 

 

छतरगढ वार्ड नंबर तीन अरूण कुमार चांडक है एस,बी,आई बैंक में बीकानेर गया हुवा था शुक्रवार के दिन आज सोमवार को वापस आया  तब घर का ताला टुटा मिला अन्दर जाकर देखा तब कमरों में आलमारी का सामना बिखरा पड़ा पुर्व डारेक्टर जुगल किशोर राठी को फोन पर बताया तब सभी मौहल्ले वाले इकट्ठे हो गए और छतरगढ़ थाने में सूचना दी गई छतरगढ़ थाना अधिकारी जयकुमार भादू एसआई हरजी राम  मय जाब्ता मौकेपर पहुंच कर निरीक्षण किया शुक्रवार की रात को बाजार में चोरों ने धावा बोला था लेकिन चौकीदार की सूझबूझ से तीनचोर थे दो भागये एक को पकड़ लिया था चोकीदार ने छतरगढ थाने में सुचना दी पुलिस चोर को पकड़ ले गई  लेकिन दुसरे दिन चोर को छतरगढ़ थाने में धारा  151 लगाकर  छोड़ दिया गया चोर की जेब में काजु पिस्ता नगद सिक्के मिले थे । अरुण चांडक के घर से गायब थे दो सोने की अंगूठी बत्तीस हजार रूपए नगद चोरी होना बताया गया है ।

Author