Trending Now

 

 

 

 

छतरगढ़,छतरगढ़ गो पालकों के आदान पर  बंद रहा क्योंकि सरकार के खिलाफ गायों में लम्पी बीमारी से गौ माताओं की मौत हो रही है लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर रही है छतरगढ़ के आसपास गांव में दुधारू गाय हजारों की संख्या में मर चुकी है प्रशासन इस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की इससे दुखी होकर आज छतरगढ़ वासियों ने बाजार बंद रखा एवं पुलिस थाने में ज्ञापन दिया उपखंड अधिकारी के माध्यम से भी ज्ञापन दिया गया कहा गया कि हर गांव की सर्वे की जाए जिससे गरीब पशु पालकों की गायों की मौत  उन को सरकार मुआवजा देने का आदेश करें पहले सर्वे कराएं की छत्तरगढ़ तहसील मैं गोपालको की दुधारू गाय जो मर चुकी है  दूध का बहुत बड़ा संकट हो रहा लेकिन बाजार में और सरकारी डेरिया में केमिकल दूध की भरमार है केमिकल दूध पर रोक लगाई जाए जिसे महामारी इंसानों में ना फैले जापान में शामिल व्योपार मण्डल अध्यक्ष नंद राम जाखड़ उप सरपंच दिनेश घेरा दामोदर गोदारा सर्वण भांभु देवीलाल कंस्वा हनुमान कंस्वा नारायण शर्मा प्रभु राम प्रजापत

Author