Trending Now




बीकानेर,अभिनव राजस्थान पार्टी तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के पदाधिकरियों ने श्री डूंगरगढ़ की उपखंड अधिकारी दिव्या सराज चौधरी के माध्यम से सम्भागीय आयुक्त के नीरज को सौंपा ज्ञापन । ये ज्ञापन आज पूरे राजस्थान में हर सम्भागीय आयुक्त को सौंपा गया है। जिसमें मांग रखी गई आम जनता का हक । वार्ड पंचों का हक । लोकतंत्र की मूल सीढ़ी होती है वार्ड पंच। जो आम जनता के साथ सदाबहार रहने वाला पद है ।1993 में लागू किए पंचायती राज अधिनियम में अवगत कराया गया है कि सभी ग्रामपंचायत के पदेनसचिव वार्ड पंचों को उनके मोलिक अधिकारों के बारे में अवगत कराए लेकिन आज तक यह अधिनियम शासन और प्रशासन के संज्ञान में नहीं आया है। पंचायतीराज अधिनियम 1993को लागू किया गया था ।उसको आज लगभग 30 वर्ष होचुके है। इसमें अभिनव राजस्थान पार्टी व संगठन ने मांग रखी है कि प्रशान तत्काल प्रभाव से ग्रामपंचायतों के हर वार्ड पंच को उनके मूल अधकारों के बारे में अवगत कराए। अन्यथा खामियाजा भुगतने को तैयार रहें । इसमें संगठन के जिला अध्यक्ष एवम पार्टी के सदस्य श्रवण सिंह पुंदलसर , तहसील अध्यक्ष बलवंत नाई , वार्ड पंच रूप सिंह, केसु सिंह, रतन लाल सालासर,हरी चाहर, आसू प्रेमा राम भंवर लाल आदि मौजूद रहे

Author