Trending Now




बीकानेर, प्रेरणा प्रतिष्ठान, आचार्यों का चौक बीकानेर द्वारा शनिवार को अजीत फाउन्डेशन में शिक्षाविद-लेखक-सम्पादक एवं प्रकाशक डॉ.अजय जोशी को  ‘अमर कीर्ति शिखर सम्मान’ अर्पित किया गया | कार्यक्रम में डॉ.जोशी को सम्मान स्वरूप शॉल, श्रीफल, बहुमान पत्र, स्मृति चिन्ह, पुस्तकें एवं 1100 रु. नगद भेंट किए गए ।

कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास ने स्वागत उद्बोधन एवं संस्था प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष जैन महासभा बीकानेर  के अध्यक्ष जैन लूणकरण  ने कहा कि बहुआयामी सृजनधर्मी डॉ. अजय जोशी ने राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन किया है । उन्होंने कहा कि डॉ. जोशी ने अपनी कलम से बीकानेर के उद्योग जगत की आवाज को बुलंद किया है । मुख्य अतिथि कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि डॉ. अजय जोशी ने बीकानेर के रचनाकारों को सम्मानित मंच प्रदान किया है  । विशिष्ठ अतिथि कथाकार अशफाक कादरी ने कहा कि डॉ. अजय जोशी ने शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता, स्वरोजगार मार्गदर्शन, संपादन मे अमूल्य योगदान दिया है  | कार्यक्रम के संयोजक पत्रकार डॉ.नासिर जैदी ने अतिथियों का परिचय दिया ।

कार्यक्रम में कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने सम्मानित डॉ.अजय जोशी की साहित्यिक यात्रा पर प्रकाश डाला । अभिनंदन पत्र का वाचन साक्षरताकर्मी गोविंद जोशी ने किया । बहुमान पत्र का वाचन खेल लेखक आत्माराम भाटी ने किया । फिल्मकार मंजूर अली चंदवानी, वरिष्ठ रंगकर्मी बी.एल. नवीन, डॉ. मोहम्मद फारुख ने श्रीफल भेंट किया  ।  कार्यक्रम में प. अभय व्यास ने सरस्वती वंदना और तिलक किया । संस्था अध्यक्ष प्रेम नारायण व्यास, वरिष्ठ साहित्यकार जुगल किशोर पुरोहित, विप्लव व्यास, दीपक व्यास ने डॉ. जोशी को 1100 रु0 राशि नगद भेंट की । कवि कमल रंगा ने साहित्य भेंट किया। गिरिराज पारीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कार्यक्रम में चंद्र शेखर जोशी, प्रो. नरसिंह बिन्नानी, कासिम बीकानेरी, संजय पुरोहित, राजस्थान उर्दू अकादमी सदस्य इरशाद अज़ीज़, डॉ कृष्णा आचार्य, शिव शंकर शर्मा, जन्मेजय व्यास, रविन्द कुमार, अरुण कुमार, सुनील गज्जानी,  संजय श्रीमाली, ओम प्रकाश बोड़ा, नीतू जोशी, लक्ष्मी नारायण व्यास, ज्ञानेश्वर सोनी, राजा सांखी सहित गणमान्य शामिल थे ।

संस्था अध्यक्ष प्रेम नारायण व्यास ने बताया कि यह सम्मान स्व.अमरदत्त व्यास की पावन स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु उनके जन्म शताब्दी वर्ष 2005 से प्रारम्भ किया गया था | अब तक यह सम्मान सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक लालचंद जोशी, वरिष्ठ रंगकर्मी पी.सुंदर, वरिष्ठ साहित्यकार श्रीलाल नथमल जोशी, कृषि विशेषज्ञ नरेंद्र किराडू, समाजसेवी शंकरलाल हर्ष, व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा, रंगनिदेशक सुधेश व्यास, कृषि विशेषज्ञ एवं प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद पुरोहित, शिक्षाविद बी.डी.जोशी, हास्य-व्यंग्य कवि गौरीशंकर मधुकर, योगध्यान विशेषज्ञ संजीव कश्यप, कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार, मैनेजमेंट गुरू एवं प्रखर वाग्मी डॉ.गौरव बिस्सा एवं शतरंज जगत के उज्ज्वल नक्षत्र, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक एवं अधिवक्ता (कर सलाहकार) श्री शंकरलाल हर्ष को अर्पित किया जा चुका है |

Author