Trending Now




बीकानेर,हाल ही में ही में जारी जारी हुए 2022 में मेडिकल के लिए होने वाली नीट परीक्षा मैं आकाश इंस्टीट्यूट बीकानेर ने श्रेष्ठ परिणाम दीया। जारी हुए नीट के परीक्षा परिणामों में आकाश इंस्टिट्यूट में अध्ययनरत दिव्यांशी उतरेजा ने 720 में से 676 अंक प्राप्त कर 1021 AIR रैंक प्राप्त की। सुमन गोदारा ने AIR-1207, उत्कर्ष बारूपाल ने AIR 1551, गणेश कुमावत AIR 3321 कोमा यश भाटिया AIR 3307, कनिष्क दीपावली AIR 4621, तनीषा मेघवाल AIR 7216 रैंक प्राप्त की।
इस परिणाम के बाद छात्रों एवं अभिभावकों ने सादुल गंज स्थित आकाश इंस्टिट्यूट परिसर में जमकर जश्न मनाया। निर्देशक आकाश चौधरी ने बताया की संपूर्ण भारत की मेडिकल व इंजीनियरिंग परीक्षाओं में हर साल आकाश इंस्टिट्यूट का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहता है जिसमें इस साल पूरे भारत के प्रथम तीन टॉपर्स ने 720 में से 715 अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया एवं पूरे देश के 16 राज्यों के टॉपर्स आकाश इंस्टिट्यूट से है।

Author