Trending Now












बीकानेर,मुख्यमंत्री जी  डा. बी.डी. कल्ला साहब बीकानेर उप नगरीय क्षेत्र गंगाशहर भीनासर के लोगों की आई साइट (विजन) ठीक है। उनको तीन तीन नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञों की जरूरत नहीं है। कायदे से एक नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर का पद स्वीकृत है जो आने वाले रोगियों के लिए पिछले काफी समय से पर्याप्त है। आपने मेडिसन और सर्जन के पद के विरुद्ध दो और नेत्र चिकित्सक क्यों लगा दिए हैं? उनको शहर में ही रखना राजनीतिक डिजायर है तो जन स्वास्थ्य के साथ क्यों खिलवाड़ कर रहे हो ? उप नगरीय क्षेत्र का राजनीतिक विजन भी तगड़ा है कई नेता भुगत चुके हैं। वोटों की राजनीति और अपने चूटे स्वार्थों के चलते जनता को परेशान करने की हिमाकत नहीं करें। अपनी डिजायर जनता के हितों पर चलाना छोड़ दें। जमाना बदल गया है। लोगों की राजनीतिक दृष्टि भी दूर तक जाती है। आप भी तीन दफा सभी राजनीतिक दावपेंच के बावजूद मतदाताओं का विजन देख चुके हैं। बीकानेर संभाग मुख्यालय का उप नगरीय क्षेत्र गंगाशहर _भीनासर कभी अलग नगर पालिकाएं थी। अब नगर निगम का हिस्सा है। यह इलाका बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा का भाग है। सेटलाइट हॉस्पिटल गंगा शहर के मुख्य बाजार में स्थित है। इस अस्पताल से पश्चिम विधानसभा क्षेत्र भीनासर, गंगाशहर, गोपेश्वर बस्ती, खेतेश्वर बस्ती, सुजानदेसर, श्रीरामसर, करमिसर क्षेत्र की कमोबेश ढाई लाख की आबादी स्वास्थ्य सेवाएं लेते है। इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि डा. बी. डी . कल्ला है। यह अस्पताल विधानसभा पूर्व के क्षेत्र में स्थित है। पश्चिमी विधान सभा के चिहिंत क्षेत्र से 150 फीट दूर है। इससे राजनीतिक दूरी इतनी है कि कल्ला के विधानसभा क्षेत्र की जस्सूसर स्थित सेटलाइट अस्पताल और गंगाशहर अस्पताल के बीच चिकित्सा के मानव और अन्य संसाधन के अंतर को राजनीतिक पक्षपात के रूप में तोला सकते हैं। दोनों अस्पताल मेडिकल कालेज के अधीन है, परंतु गंगाशहर अस्पताल के साथ चिकित्सा संसाधनों को लेकर सौतेला व्यवहार है । कल्ला जी गंगाशहर अस्पताल में आपके विधानसभा क्षेत्र के मतदाता चिकित्सा सेवाएं ले रहे है। इंसानियत तो यही है कि बीमारों के साथ भेदभाव नहीं किया जाए। फिर भी आपका वोट बैंक उप नगरीय क्षेत्र के लोग चिकित्सा सेवा को लेकर तकलीफ पा रहे हैं। मोसमी बीमारियों और बुखार खांसी से पीड़ित रोगियों को लम्बी लाइन लगाकर चिकित्सक को दिखाना पड़ता है। यहां मेडिसन और सर्जन के स्वीकृत पद के विरुद्ध बिना जरूरत के सरकार के कृपा पात्र दो नेत्र रोग चिकित्सक वेतन उठा रहे हैं। अब आपको क्या करना है ? जनता की तकलीफ दूर करनी है या इन दो डाक्टर जो जरूरत के डाक्टरों के पद के विरुद्ध बैठे हैं उनको राजनीतिक संरक्षण देना है। आप जनप्रतिनिधि है उचित निर्णय कर लें। नहीं तो उप नगरीय क्षेत्र के लोग तकलीफ पा रहे हैं। मेडिसन और सर्जन के बिना यहां स्वीकृत केजुवल्टी वार्ड शुरू नहीं हो पा रहा है। आप राजस्थान के बड़े विजन वाले कैबिनेट मंत्री हो। आप से जनहित में उम्मीद भी है। जो कायदे से जन हित में हो करके गंगाशहर की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाओ ना। जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे तो लोग सिर आखों पर बिठाएंगे। इन आंखों के डाक्टरों की कोई जरूरत नहीं रहेगी अन्यथा फिर जनता आंख दिखा देगी। अध्यक्ष मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी एस पी मेडिकल कालेज, सम्बद्ध चिकित्सालय पी बी एम अस्पताल । संभागीय आयुक्त और प्राचार्य, एस पी मेडिकल कॉलेज बीकानेर आप प्रशानिक तंत्र के यहां सर्वे सर्वा हो। कुछ तो उचित दखल करो। उचित अनुचित क्या है जनता के हित में आप ही समझ सकते हो। डिजायर करने वालों का नजरिया तो अपना वोट बैंक है। जनहित नहीं। ऐसे में गंगाशहर स्थित सेटेलाइट अस्पताल में स्वीकृत एस आर मेडिसन और एस आर सर्जन के पद के विरुद्ध दो नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पद स्थापित किए गए हैं। यहां नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पहले से पद स्थापित है। नेत्र रोग के तीन डाक्टर हैं जबकि जरूरत के मेडिसन और सर्जन एक भी नहीं है। चार गार्ड लगाने के आर्डर निकले हुए हैं। गार्ड आए नहीं है। उपनगरीय क्षेत्र में एक मात्र अस्पताल हैं जिसमें विधानसभा पूर्व व पश्चिमी के ढाई लाख से ज्यादा आबादी स्वास्थ्य सेवाएं लेती है। दो नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टरों को हटाकर स्वीकृत मेडिसन और सर्जन डॉक्टर को लगाएं। बाकी स्वीकृत पद जनहित में भर दें दो रोगियों को सुविधा होगी।

Author