
बीकानेर अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के अध्यापकों ने डॉक्टर बी.डी. कल्ला का स्थानांतरण करवाने पर उनके निवास स्थान पर गुल्ल दस्ता,फूल माला व साफा पहना कर अभार जताया व स्वागत किया इस मौके पर पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने कहा बीकानेर शहर के हर दिल अजीज 36 समाज को साथ लेकर चलने वाले पश्चिम क्षेत्र विधायक राजस्थान की शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी. डी .कल्ला ने हमेशा हर वर्ग हर समाज काम किया है आप ऊर्जा मंत्री रहे हो, पी.एच.डी .मंत्री रहे हो ,शिक्षा मंत्री रहते हुवे आपने 36 समाज के जरूरतमंद लोगों का स्थानांतरण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और ना ही बीकानेर क्षेत्र को विकास में पिछड़ने दिया महाराजा गंगा सिंह के बाद अगर किसी ने विकास की गंगा भाई है तो डॉक्टर बी. डी .कल्ला का ही नाम आता है हम सब लोग बी.डी. कल्ला साहब को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और उम्मीद करते हैं आप इसी तरह अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज व बीकानेर शहर राजस्थान कि 36 समाजों पर आशीर्वाद बनाए रखेंगे ।