Trending Now












बीकानेर,घड़साना,विजय सिंह एडवोकेट आत्महत्या प्रकरण में दूसरे दिन लगा था तीसरे दौर की वार्ता के बाद प्रशासन व बार संघ में लिखित रूप में समझौता हुआ जिसमें 3000000 रूपए की आर्थिक सहायता देने मुकदमे में आरोपी नामजद पांचो पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने व इस मामले की जांच एसओजी से करवाने की मांग पर सहमति बन जाने से प्रदर्शनकारी पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार के लिए मान गए वह धरना उठा दिया दिया गया इससे पूर्व लगातार दूसरे दिन एडवोकेट विजय सिंह जोरड का अंतिम संस्कार नहीं हो सका था और धरना स्थल पर कामरेड हेतराम बेनीवाल पवन दुग्गल महेंद्र तरड़ व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन दुग्गल विधायक संतोष बावरी पूर्व विधायक शिमला बावरी सुनील गोदारा राजू जाट वह बड़ी संख्या में नेतागण घडसाना धरना स्थल पर पहुंच गई रोटरी चौक पर धरना स्थल पर सभा हुई जिसमें पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने पुलिस पर खुला आरोप लगाया व थानाधिकारी मदन लाल बिश्नोई पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक षड्यंत्र के तहत एडवोकेट विजय सिंह को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया कामरेड हेतराम बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि गहलोत सरकार के राज में यह पुलिस की सरासर गुंडागर्दी है की एक होनहार वकील को यह कदम मजबूर होकर उठाना पड़ा जबकि उसका दोष इतना था कि उसने नशे के खिलाफ मुहिम चलाई थी जो कि यहां के पुलिस अधिकारियों को पसंद नहीं आई और उन्होंने 18 अप्रैल की रात को विजय सिंह एडवोकेट के साथ अन्य लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट की उन्हें यातनाएं दी गई वह इसके बाद नशे का कारोबार करने वालों से ही उन पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज करवा गया जमानत होने के बाद विजय सिंह ने 2 दिन बाद सभी आरोपी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था लेकिन पुलिस अधिकारियों की लापरवाही व मिलीभगत के चलते इनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई थी और इसके विपरीत थानाधिकारी व अन्य विजय सिंह पर लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव भी डाल रहे थे बार-बार परेशान में प्रताड़ित करने पर विजय सिंह ने सोमवार सुबह अपने घर में में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली थी इसके विरोध में सोमवार से ही पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश था वह सैकड़ों की संख्या में लोग पुलिस के खिलाफ धरना लगाकर बैठे हुए थे और विधायक पवन दुग्गल के नेतृत्व में भाषण वह अन्य जनप्रतिनिधियों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया सोमवार से ही एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा जयदेव सिहाग पुलिस थाना घडसाना में डेरा डाले हुए बैठे थे लेकिन बार संघ वह आंदोलन के अगुआ नेताओं ने उनसे कोई भी वार्ता करने से इंकार कर दिया वह उन्होंने कहा कि जब तक जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक घडसाना कर वार्ता नहीं करेंगे तब तक कोई वार्ता नहीं होगी इसके बाद मंगलवार को दोपहर जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार व जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा घडसाना उपखंड कार्यालय में पहुंचे जहां पर बार संघ में आंदोलन के अगुआ नेताओं के बीच उनमें वार्ता हुई लेकिन दो बार की वार्ता सिरे नहीं चढ़ी तो तीसरे बार की वार्ता पुणे चालू की गई जिसमें एडवोकेट विजय सिंह के परिवार को 3000000 रूपए की आर्थिक सहायता देने वह एसओजी से जांच करवाने वह नामजद पांचो पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ निलंबित करने की मांगों पर सहमति बन गई तीसरे दौर की सहमति बन जाने के बाद धरना स्थल पर पहुंचकर आमजन को इसकी जानकारी दी गई वह धरना समाप्त कर दिया गया

विजय सिंह एडवोकेट आत्महत्या प्रकरण में घडसाना मंडी के व्यापार मंडल संयुक्त व्यापार मंडल सभी राजनीतिक व जनप्रतिनिधियों के आह्वान पर घडसाना मंडी मंगलवार को पूर्णतया बंद रही पूरे दिन चाय के खोखे भी नहीं खुले ना सब्जियों की रेडी लगी पुलिस के प्रति आमजन में भारी आक्रोश था इसके चलते घडसाना मंडी सुरक्षा से पूर्णतया बंद रही
वार्ता में यह रहे मौजूद
मंगलवार को बार संघ घड़साना रावला अनूपगढ़ व आंदोलन के अगुआ नेता कामरेड पवन दुग्गल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन दुग्गल अनूपगढ़ बार संघ अध्यक्ष रमेश सारस्वत घडसाना बार संघ अध्यक्ष रावला बार संघ अध्यक्ष अगवा नेता कामरेड हेतराम बेनीवाल पुलिस प्रशासन की तरफ से जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा अनूपगढ़ सीओ जयदेव सिहाग घडसाना उपखंड अधिकारी अभिलाषा पूनिया मौजूद रहे
सुरक्षा की व्यवस्था के लिए लगाया गया पुलिस जाब्ता
मंगलवार को धरना प्रदर्शन व आंदोलन को देखते हुए घड़साना रावला अनूपगढ़ जयसर विजयनगर के थाना अधिकारी व पुलिस जाब्ता व आरएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर लगाए गए ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो पाए और इसके लिए एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा वह जयदेव सिहाग पल-पल की खबर भी ले रहे थे
धरना स्थल पर मौजूद रहे यह नेता

मंगलवार को विजय सिंह एडवोकेट की आत्महत्या प्रकरण में सूचना मिलने पर पूर्व विधायक कामरेड हेतराम बेनीवाल रायसिन नगर विधायक अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी पूर्व विधायक शिमला बावरी व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन दुग्गल किसान आंदोलन के अग्रणी नेता महेंद्र तरड़ पूर्व विधायक कामरेड पवन दुग्गल सुनील गोदारा राजू जाट भाजपा नेत्री अमरीक कोर वह बड़ी संख्या में बार संघ के पदाधिकारी अनूपगढ़ बार संघ के अध्यक्ष रमेश सारस्वत घड़साना बार संघ अध्यक्ष रावला बार संघ अध्यक्ष विधायक नारायण सिंह जगदीश जाखड़ दिनेश लेघा बावरी महासभा के अध्यक्ष बलवंत सिंह कामरेड शोपत मोहन लाल शर्मा मेघवाल अन्य कस्बों के बार संघ के अध्यक्ष व एडवोकेट भी मौजूद रहे धरना स्थल पर आमजन की काफी भीड़ थी

Author