Trending Now




बीकानेर,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम आरटीआई जागरूकता संगठन भारत की मासिक बैठक आज निहाल पंजाबी सेल बेसमेंट T S S के पास रखी गई जिसमें जागरूक सदस्य व गौ सेवक पवन आसोपा व जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह पुंदलसर ने ज्वलंत मुदा रखा जिसमें लंपी रोग से पीड़ित तथा मृत गायों की अनदेखी कर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है मृत गायों को न दफनाकर बस्ती के नजदीक खुले में ही डाला जा रहा है जो की राज्य सरकार ने सख्त आदेश दे रखे है । कि किसी मृत गाय को खुले में न डाल कर उसे नमक, चुना डाल कर दफनाया जाए जो कि प्रशासन सरकार कि अनदेखी कर कानून की धजिया उड़ा रहे हैं तथा गांवो में इसकी स्थती और भी भयावह हो चुकी है घरों के आगे मृत गायों को दो-दो दिन तक हटाया नहीं जा रहा है जिसके कारण बड़े बुजुर्ग चाय पानी नहीं पी सकते प्रदेश अध्यक्ष यूवा प्रकोष्ठ सनतोस कुमार बिनायकिया व शहर अध्यक्ष हनुमान माली ने सरकार, नगर पालिका और पंचायत समिति को भारी लापरवाही से आंखे खोलने को चेताया और कहा निश्चित ही आने वाले दिनों में कोई न कोई भयावह बीमारी का रूप ले लेगी अत: हमारे संगठन ने नगर पालिका तथा पंचायत समिति से गुहार लगाई है कि सही कानूनों को मानते हुवे समस्त गायों को बचाया जाए तथा मृत गायों को दफनाया जाए नहीं तो हमारे संगठन द्वारा
उग्र आंदोलन किया जाएगा। आगे हमारे नवनियुक्त सदस्य चमन श्रीमाली भवानी सिंह एवम आनंद आसोपा द्वारा मुदा रखा गया की घूमचक्र और शहर के जितने भी सोचालय उनकी साफ सफाई नही हो रही है स्वच्छ भारत योजना के तहत साफ सफाई कर नगर पालिका अपनी सची भूमिका निभाए संगठन द्वारा कई बार इसके बारे में पहले हम ज्ञापन दे चुके हैं । अत: पालिका अध्यक्ष से निवेदन है की तत्काल प्रभाव से इसमें अपनी भूमिका निभाए आज की मीटिंग में उपस्थित रहे समस्त पदाधिकारी एवम सदस्य गण

Author