Trending Now












बीकानेर,आज मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की बैठक स्थानीय गांधी पार्क में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड ने समिति की रीति नीति से अवगत करवाते हुए गत माह लगाई गई आरटीआई की जानकारी दी।
समिति के जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़ ने बताया कि जोधपुर विद्युत वितरण विभाग द्वारा साधारण उपभोक्ताओं को बिल नहीं भरे जाने पर विद्युत कनेक्शन काटने के नोटिस दिए जा रहे हैं जबकि बड़े बड़े उपभोक्ता जिनके बिजली बिल लाखों में है, उन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है, इस हेतु जाखड़ ने कल विद्युत विभाग के एईएन व उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देने की बात कही और उनसे मिलकर साधारण और गरीब लोगों के हितों को ध्यान में रखने की बात रखी। समिति के कालूराम पुरोहित तोलियासर ने बताया कि संपूर्ण भारत में गौ माता और पशुओं में लंपी महामारी के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है,पुरोहित ने बताया कि पशु पालकों एवं गौशालाओ में रोग की रोकथाम एवं दवा उपलब्ध करवाने के लिए उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने का प्रस्ताव रखा। समिति के सदस्य रामअवतार शर्मा ने स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम की बदहाली को लेकर एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को देने का प्रस्ताव रखा।
सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकार करके आगामी दिनों में इन सभी प्रस्तावों को क्रियान्वित किया जाएगा।
इस बैठक में कोजुराम रेगर, अर्जुन जाट,दीपू राम भार्गव,भागीरथ गोदारा,सांवर लाल प्रजापत, पवन शर्मा,भेरू लाल सोनी,पवन बुटन,नीरज प्रजापत,बजरंग लाल प्रजापत,राम कुकणा,मूलाराम मेघवाल, अनिल प्रजापत, बाबूलाल रेगर एवं अनिल वाल्मीकि उपस्थित रहे

Author