बीकानेर के नोखा से खबर,छात्र संघ चुनाव 2022,
कल छात्र संघ चुनाव का मतदान होगा,कल सुबह 8 बजे से भी जारी होंगे परिचय पत्र,पूर्व में आज शाम तक जारी करने का था आदेश,शिक्षा विभाग ने निकाला आदेश,MLB कॉलेज के बाहर खिड़की से सुबह वंचित रहे छात्र अपना परिचय पत्र प्राप्त कर सकेंगे,कॉलेज प्रसाशन ने की व्यवस्था,वोटों की भागदौड़ कर रहे सभी प्रत्याशी,मतदाताओं से घर घर सम्पर्क साध रहे समर्थक,एक दूसरे के परिचितों से करवा रहे मान मनुहार,कल सुबह 8 बजे शुरू होगा मतदान,छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने को लेकर प्रसाशन ने किए पुख्ता बंदोबस्त,सीआई ईश्वर प्रसाद, SI भोलाराम ने कॉलेज के मतदान व्यवस्था का जायज़ा लिया,असमाजिक तत्वों को पुलिस ने किया चिन्हित,चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने को लेकर पुलिस के जवान रहँगे तैनात,सादा वर्दी में पुलिस के जवान तैनात किए