बीकानेर,गुरुवार को चित्तौड़ सांसद सी पी जोशी के बीकानेर दौरे के दौरान विप्र फाउंडेशन जॉन 1-बी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे।विफा प्रदेश कार्यालय पर सांसद जोशी का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि विफा जॉन 1-बी के बैनर तले सांसद जोशी सर्व समाज द्वारा स्वागत किया गया।स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जोशी ने विफा जॉन 1-बी के डिजिटल बीकानेर अभियान की खुलकर तारीफ की।जोशी ने कहा कि ऐसे अभियान के जरिए ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा। साथ ही परशुराम कुंड के लिए सर्व समाज से सहयोग की भी अपील की . कार्यकम को विफा के राष्ट्रीय संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य ने संबोधित करते हुए विप्र फाउंडेशन की योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी दी।नोखा के कैलाश पारीक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विप्र फाउंडेशन सामाजिक सरोकार के कार्यो के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
विफा का राष्ट्रिय संरक्षक मधु आचार्य व ताराचंद सारस्वत , युवा अध्यक्ष एडवोकेट तिलोक नारायण पुरोहित ,निशांत ,गौड़ , दिनेश ओझा, महिला प्रदेश अध्यक्ष आशा ,पारीक , जिला अध्यक्ष यशोदा पारीक, मंजू पारीक, अनुराधा आचार्य, नीतू आचार्य ,सरला राजपुरोहित, सीमा मिश्रा ,अन्नपूर्णा जोशी, मधु शर्मा, शक्ति पारीक, पार्षद प्रदीप ,अजय पाल सिंह उपाध्याय, दुलीचंद शर्मा ,मजदूर नेता रामस्वरूप हर्ष,जगदीश शर्मा, नवीन आचार्य ,शबनम बानो, सर्व समाज से जगदीश सोलंकी ,अशोक ,बोबरवाल, बजरंग सोनी ,अजय पाल सिंह ,महावीर सारस्वत, अजय किराडू, कैलाश आचार्य ,, महेंद्र चुरा, महादेव चुरा, मुकेश ओझा, इंदर चंद ओझा, भाजपा के वरिष्ठ नेता मोतीलाल हर्ष, राजा सेवग , गोपाल आचार्य ,अशोक तिवारी, वीरेंद्र राजपुरोहित, के सी ओझा ,सविता पुरोहित, सत्यप्रकाश आचार्य ,ओम सारस्वत, ,नंदकिशोर
गालरिया, देहात जिला अध्यक्ष शिव रतन ओझा विंद व्यास राजा,भवानी जाजडा,रघुवीर उपाध्याय ,चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ जीतेन्द्र आचार्य ,सुभाष पुरोहित , अरुण कल्ला ,भैरुरतन ओझा , आदि उपस्थित रहे .