Trending Now












बीकानेर,बाबा रामदेव रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त,भादवा माह शुरू हो गया है और कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी गंगाशहर मुख्य बाजार से लेकर सुजानदेसर पानी टंकी रोड तक चांदमल भाग से आगे तक रोड जगह जगह से क्षतिग्रस्त है कई बार संबंधित डिपार्टमेंट को जानकारी दे दी गई है मगर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं भादो मास में संघ यात्रियों से लेकर के सुजानदेसर बाबा रामदेव जी का मेला विशाल रूप में भरा जाता है और लाखों लोगों का 1 दिन में आवागमन होता है जब से सीवरेज का काम शुरू हुआ है तब से लेकर सड़क क्षतिग्रस्त है कभी भागीरथ नंदनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि शिवरेज वालों ने कभी वाटर वर्क्स वालों ने इसको तोड़ दिया मगर ठीक कभी किसी डिपार्टमेंट ने नहीं करवाया तक कि प्रशासन को सूचना देने के बावजूद भी इसकी शुद्ध कोई नहीं ले रहा है सुजानदेसर जाने के सारे रास्ते खराब पड़े हैं बद्री भैरव मोहता सराय होते हुए सुजानदेसर पहुंचता है वह रास्ता तो पिछले 15 सालों से खराब है श्री राम सर से आने वाला पुराना रास्ता से रामसर सरकारी स्कूल से लेकर रामनाथ कुटिया तक भी लंबे समय से खराब है प्रशासन का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है ऐसा नहीं कि बीकानेर शहर में पैसे खर्च नहीं हो रहे लाखों करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं मगर वीवीआइपी रोड़े ही ठीक होती है मात्र,,,

Author