Trending Now












बीकानेर वैसे तो अथिति देवो भव के नाम से जाना जाता है लेकिन वो केवल नरेश महाराजा गंगा सिह थे तब तक ही नजर आया सैकड़ो यूपी।बिहार बंगाल मद्रास से आकर यहां के वासिंदे बन गए क्योकि राजस्थान और उसमे शहर बीकाणा जैसी जगह पूरी दुनिया मे कही नही लेकिन आजकल वो कागजो में नजर आता दिखाई दे रहा है पिछले तीन दिनों से एक बुजुर्ग उम्र करीब 75 से ऊपर और मुख्य रोड पर दिव्यांग विकलांग सब्जी बेचते नजर आ रहा है । राहगीरों के पूछने पर पता चला कोई आगे पीछे नही एक राहगीर ने घर जाकर भोजन भी लाकर दिया और हर रोज यहां से जिला मजिस्ट्रेट जिला कलेक्टर श्रीमान संभागीय आयुक्त अतिरिक्त जिला कलेक्टर नेता समाज सेवी इस मार्ग से निकलते है किसी ने भी ध्यान तक नही दिया जबकि वर्तमान में आये आयुक्त निरज के पवन तो ये तक बोलते नजर आते है की एक एक व्यक्ति पर नजर रखता हूं फिर आयुक्त साहब आपके घर जाने के रास्ते पर जो कोई बैठता है उन पर नजर नही गई मेरा बीकानेर प्रशासन से ये निवेदन है में एक आम नागरिक हु कही वर्धा आश्रम में लेकर गया तो हजार सवाल खड़े होंगे कब आया कहा से आया कहा मिला आपको इन सब सवालों का जवाब शायद मेरे पास नही है क्योकि में एक इंसान हु और मेरे अंदर एक इंसानियत है इसलिए में ये बात आप सभी सम्मानित एव मेरे शहर के अच्छे प्रशासन को पहुंचाना चाहता हु इस और गौर करे और आपका एक प्रयास इसकी एक हजार आस पूरी करेगा ऐसी संस्था में इनको भेजकर भरण पोषण करने का कष्ट करें निवेदक -आम नागरीक बीकानेर

Author