बीकानेर, बाड़मेर,में वन विभाग की रेसक्यू टीम ने ऐसा कारनामा किया कि हर किसी के रोंगटे खड़े कर दे । एक घायल हिरन को रेस्क्यू करने केतु वन मंडल के 4 कर्मचारी एंबुलेंस में सवार होकर रात को 9,30 बजे हिरण लेकर रवाना होते है रास्ते मे शराब पीना शुरू कर दिया है ओर गफलत में तेज गति से लहराते हुवे वाहन चलाते समय एक युवक बाल बाल बचा। 3 युवा खेत की रुखाली करने बैठे युवा पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की बाद में युवा व गांव वालों के सहयोग से गाड़ी पकड़ी तो शराब पीते पकड़े गये।
https://youtu.be/7pIspRtXPyY
गाड़ी में शराब की बोतेले व अन्य सामग्री मिली है घायल हिरन को रंगरेलियों के चलते मार दिया वन विभाग ओर राज्य सरकार में एक कोई मानवता है तो हिरण को मारने व 4 लड़को पर गाड़ी चढ़ाने व शराब पीने व हिरण का मास खाने की नीयत से 4 लोग गाड़ी में सवार होना। सरकारी पद का दुरुपयोग करना जैसे सगिन अपराध है इनको तुरंत सस्पेंड करे बाकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जावो। युवाओं को व गांव वालों का आभार