Trending Now












जयपुर,अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध पुलिस एवं खान विभाग द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान में अवैध खनन, निर्गमन एवं भंडारण के कुल 496 प्रकरणों में 172 एफ आई आर दर्ज कर 108 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।साथ ही 519 वाहन जप्त कर 23819.61 टन खनिज पदार्थ समेत 2 करोड़ 81 लाख 78 हजार 245 रुपये जुर्माने के वसूले गए है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि खनन माफियाओं के विरुद्ध जोधपुर रेंज में कार्रवाई कर अवैध खनन-निर्गमन के कुल 26 प्रकरणों में दो एफआईआर दर्ज की गई। 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 39 वाहन जप्त कर 140.50 टन खनिज पदार्थ जब्त किए गए। इस कार्रवाई में 12 लाख 80 हजार 400 रुपये वसूले गए।

भरतपुर रेंज में अवैध खनन- निर्गमन व भंडारण के कुल 66 प्रकरणों में 18 एफआईआर दर्ज कर 12 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कुल 59 वाहन जब्त कर 7580 टन खनिज पदार्थ समेत 69 लाख 830 रुपये वसूले गए।

अजमेर रेंज में अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण के कुल 100 प्रकरणों में 41 एफआईआर दर्ज कर 16 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कुल 95 वाहन जब्त कर 7610 टन खनिज पदार्थ समेत 62 लाख 13 हजार 799 रुपए वसूले गए।

कोटा रेंज में अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण के कुल 34 प्रकरणों में 5 एफआईआर दर्ज कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कुल 63 वाहनों से 5769 टन खनिज पदार्थ जब्त कर 26 लाख 48 हजार 150 रुपये वसूले गए।

बीकानेर रेंज में अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण के कुल 25 प्रकरणों में 8 एफआईआर दर्ज कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कुल 16 वाहनों से करीब 583 टन खनिज पदार्थ जब्त कर 18 लाख 40 हजार 414 रुपये वसूले गए।

बीकानेर रेंज में अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण के कुल 25 प्रकरणों में 8 एफआईआर दर्ज कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कुल 16 वाहनों से करीब 583 टन खनिज पदार्थ जब्त कर 18 लाख 40 हजार 414 रुपये वसूले गए।

उदयपुर रेंज में अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण के कुल 119 प्रकरणों में 57 एफआईआर दर्ज कर 30 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कुल 118 वाहनों से करीब 1901 टन खनिज पदार्थ जब्त कर 44 लाख 74 हजार 310 रुपये वसूले गए।

जयपुर रेंज में अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण के कुल 126 प्रकरणों में 41 एफआईआर दर्ज कर 34 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कुल 129 वाहनों से करीब 246 टन खनिज पदार्थ जब्त कर 48 लाख 20 हजार 344 रुपये वसूले गए।

एडीजी घुमरिया ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध खनन, निर्गमन एवं भंडारण के 263 प्रकरणों में 240 एफ आई आर दर्ज कर 169 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कुल 295 वाहन जप्त कर 9151.8 टन खनिज पदार्थ समेत 26 लाख 74 हजार 106 रुपए वसूले गए।

जोधपुर रेन्ज में अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण के कुल 24 प्रकरणों में 11 एफआईआर दर्ज कर 22 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कुल 36 वाहन जप्त कर 663 टन खनिज पदार्थ समेत 7 लाख 80 हजार 800 रुपये वसूले गए।

भरतपुर रेन्ज में अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण के कुल 46 प्रकरणों में 45 एफआईआर दर्ज कर 21 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कुल 45 वाहन जप्त कर 7600 टन खनिज पदार्थ जब्त किये गए।

अजमेर रेन्ज में अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण के कुल 88 प्रकरणों में 88 एफआईआर दर्ज कर 54 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कुल 91 वाहन जप्त कर 11 लाख 33 हजार 198 रुपये वसूले गए।

कोटा रेन्ज में अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण के कुल 26 प्रकरणों में 23 एफआईआर दर्ज कर 29 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कुल 34 वाहन जप्त कर 123 टन खनिज पदार्थ जब्त किए गए।

बीकानेर रेन्ज में अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण के कुल 9 प्रकरणों में 6 एफआईआर दर्ज की गई। कुल 11 वाहन जप्त कर 232 टन खनिज पदार्थ समेत 7 लाख 33 हजार 708 रुपये वसूले गए।

उदयपुर रेन्ज में अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण के कुल 14 प्रकरणों में 11 एफआईआर दर्ज कर 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कुल 15 वाहन जप्त कर 27 टन खनिज पदार्थ समेत 26 हजार 400 रुपये वसूले गए।

जयपुर रेन्ज में अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण के कुल 56 प्रकरणों में 56 एफआईआर दर्ज कर 48 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कुल 62 वाहन जप्त कर 4778 टन खनिज पदार्थ जब्त किए गए।

Author