Trending Now




बीकानेर,भारतीय डाक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कन्या समृद्धि योजना एवं पाँच वर्ष से कम आयु बच्चे व बच्ची का नि:शुल्क आधार कार्ड बनाया जायेगा

सुकन्या समृद्धि योजना का पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने बाबत व आधार कार्ड बनाने के लिए गौतम सेवा ट्रस्ट (जी एस टी ग्रुप) गंगा शहर द्वारा कैंप लगाया जा रहा है। वार्ड नंबर 29 के पार्षद श्री भंवर लाल जी साहू व जीएसटी टीम द्वारा सभी वार्ड वासियों से क्रम निवेदन है कि भारतीय डाक विभाग द्वारा आपके द्वार लगाए गए कैंप में ज्यादा से ज्यादा सुकन्या समृद्धि योजना में पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने व आधार कार्ड बनाने में शत प्रतिशत भागीदारी निभाएं ।
1- खाता खुलवाने के लिए बच्ची की आईडी जन्म प्रणाम पत्र ममता कार्ड व दो फोटो और माता या पिता का आधार कार्ड जरूर साथ लावे।
2 – बच्चे व बच्ची का आधार कार्ड बनाने के लिए आई डी – जन्म प्रणाम पत्र या ममता कार्ड और माता-या पिता का आधार कार्ड जरूर साथ लेकर आये

कैंप दो दिन लगेगा

दिनांक:- 19 अगस्त 2022 शुक्रवार एवं 20 अगस्त 2022 शनिवार 2 दिन आयोजित होगा।
कैंप का समय सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा।
कैंप का स्थान :- गौतम गार्डन ,श्री राम कॉलोनी , शिव जी के मंदिर के पास, कच्छावा कृषि फार्म के पीछे घरसीसर रोड ,
गंगाशहर ,
वार्ड नंबर 29 में रहेगा।
निवेदक :- *(GST GROUP)*
गौतम सेवा ट्रस्ट गंगाशहर, बीकानेर एवं श्रीमान भंवर लाल  साहू वार्ड पार्षद 29 चौधरी कॉलोनी गंगाशहर

Author