बीकानेर, मदरसा तालीमुल कुरान लौहार कॉलोनी में आयोजित प्रोग्राम में कॉलोनी के इमाम ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर कॉलोनी के सदर सोकत साहब ने कहा शिक्षित बनो, आंदोलन करों, संगठित रहो, आत्मविश्वासी बनो, कभी भी हार मत मानो, यही हमारे जीवन के पांच सिद्धांत हैं।
इमाम साहब ने कहा शिक्षा के प्रति पहला मदरसा माँ ह
नागौरी लौहार समाज सचिव इकरामुदिन लौहार ने कहा कि महान लक्ष्य, बहुत कुछ सीखना, कठोर मेहनत के साथ कठिनाईयों पर विजय पाना ही किसी इंसान को महान बनाता है. दुनिया में मां, पिता और प्राथमिक स्कूल के टीचर यह तीनों लोग बच्चे को सही मार्गदर्शन कर सकते हैं।
इस प्रोग्राम आयोजन करता ER इमरान अली कुरबान थानेदार यासीन इंदौरी मोहसिन सलमान खाती रहे अध्यक्षता शमा मेडम की रही
इस प्रोग्राम में बच्चो ने देश भक्ति गीत के साथ साथ अपनी अलग अलग प्रस्तुतियां दर्शाई
आज के प्रोग्राम में हाजी मोहम्मद फारूक, हाजी मोहम्मद रफीक ,हाजी मोहम्मद यूनस अनवर काका उस्मान डीडवाना सकुर भोजवत रमजान पोकन मोहम्मद सहीद विजय बाफना ल्याकत अली अख्तर काका अरशद डायरेक्टर मदरसा टीचर मुमताज मिर्जा अस्मा वारसी रहीसा फरहत वहीदा
आदि लौहार कॉलोनी व बीकानेर शहर के कई गणमान्य उलस्थित रहे