Trending Now




बीकानेर,सुबह पंडित धर्म कांटा के पास लोहा मंडी विकास समिति ने झंडारोहण व आए हुए सभी अतिथियों ने लोहा मंडी के जानिब से लगाए गए राष्ट्रीय ध्वज पर पुष्प वर्षा की इस प्रोग्राम में देशभक्ति गीतों का म्यूजिकल प्रोग्राम किया गया जाकिर हुसैन नागौरी में कौमी तराना राष्ट्रीय गीत पेश किया

वरिष्ठ नेता शशि शर्मा जी ने कहा देश के शहीदों को आजादी गौरव महोत्सव के माध्यम से हम सभी देशवासी श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने देश की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान दिया
साजिद सुलेमानी ने कहा ऐसे प्रोग्राम के आयोजन से युवाओं में देशभक्ति की भावना उत्पन्न होती है इस प्रोग्राम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशिकांत शर्मा भारत सरकार पुरातत्व विभाग के पूर्व सदस्य साजिद सुलेमानी,युसूफ नागौरी, फुसाराम,एंन डी कादरी,अता हुसैन कादरी,अकरम नागौरी, एडवोकेट असलम, एडवोकेट सकीना ,मुमताज शेख , एडवोकेट अशरफ उस्ता ,मास्टर मनसूर अली,मास्टर इकबाल, मुस्तकीम कलाकार, नासिर खाटू , इकरामुद्दीन नागौरी, सोनू पठान, हाफिज अब्दुल रहमान मलिक राठौड़, कालूराम,मोहम्मद हसन, प्रेमाराम, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद इशाक, किसनाराम, इमामदिन ,अकरम सैयद, गुफरान चौधरी, अशोक, मूलचंद,सद्दाम कलाकार ,व्यास जी मिस्त्री ,मोहम्मद अरशद,हाजी मोहम्मद फारूक, माहीन हसन, नासिर नागौरी, रियाज अहमद, नईम नागौरी, विनीत लोहार,पवन कुमार,कुणाल सोलंकी, मूलाराम नायक, असलम मिस्त्री, खलील राठौड़, आदि सैकड़ों की संख्या में लोहा मंडी के व्यापारी गण एवं मजदूर उपस्थित हुए

Author