Trending Now




बीकानेर,रफ़ी कला केंद्र की ओर से आज रक्षाबंधन के उपलक्ष में अपने कार्यालय में दिन में एक फ़िल्मी गीतों का कार्यक्रम भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना आयोजित किया गया कार्यक्रम संयोजक शेख़ सलीम के अनुसार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद ने दीप जलाकर के कार्यक्रम की शुरुआत की वही कार्यक्रम की अध्यक्षता फल एवं सब्जी मंडी के अध्यक्ष  अरविंद मिढा साहब ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्पांजलि करके कार्यक्रम की शुरुआत की और इस कार्यक्रम की संयुक्त रुप से अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के नेता एवं संगीत कला प्रेमी और समाजसेवी जनाब अनवर अजमेरी साहब ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर माला पहनाकर के कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की और इस कार्यक्रम में विशेष मेहमान जनाब साबिर पावड संगीत कला प्रेमी श्रीमती मंजू गोस्वामी समाजसेवी एवं संगीत कला प्रेमी और डॉक्टर हिमांशु दाधीच संगीत कला प्रेमी और अहमद हारून कादरी संगीत कला प्रेमी और मशहूर शायर गीतकार कासिम बीकानेरी संगीत कला प्रेमी जनाब शकील अहमद खरादी संगीत कला प्रेमी और डॉक्टर दीप्ति श्रीवास्तव संगीत कला प्रेमी और श्रीमान डॉ देवदत्त दुबे संगीत कला प्रेमी आदि इस कार्यक्रम में विशेष मेहमान थे इस कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार मोहम्मद सलीम हाशमी ने बंधा हुआ एक एक धागे में भाई बहन का प्यार राखी धागों का त्यौहार गाना गाकर के दर्शकों की वाहवाही लूटी और अनवर अजमेरी साहब ने भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना गाना गाकर के प्रोग्राम में खूब रंग जमाया और अहमद हारून कादरी ने राखी बंधन है ऐसा और कार्यक्रम में सैयद हसन अली , सिंगर मुनव्वर रफ़ी, नवल गोयल , अरुण जी जोशी , जवाहर जोशी , एमएस गोरी , गोपीका सोनी , निहारिका गर्ग, सिराजुद्दीन खोकर और अनीश खरादी आदि ने गाने गाकर के दर्शकों की वाह-वाह लूटी और इस कार्यक्रम का अनवर अजमेरी साहब और शेख सलीम ने सभी लोगों का और अतिथि गणों का आभार जताया और इस कार्यक्रम का संकरके शेख सलीम ने किया

Author