Trending Now












बीकानेर,आज भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त हस्तशिल्प कार्यालय में सामूहिक शिल्पकार जाजम वार्ता सम्पन हुईं।जिसके बीकानेर से क्राफ़्टी बेलीं के ओनर मोहसिन ख़ान माँगलिया ने भाग लिया और

मोहसिन ख़ान ने बताया कि जाजम वार्ता में हस्तशिल्प के उत्थान के लिए प्रयास हेतु सभी शिल्पकार अपने अपने विचार रखेंगे।
राज्य सरकार प्रतिनिधि राजीव अरोड़ा को ज्ञापन दिया और सरकार से हस्तशिल्प के उत्थान के कार्य करने का अनुरोध किया। हेंडलूम उत्पादों को 5% जी एस टी के दायरे में लाने का आग्रह किया।
इस मोके पर शिल्पगुरु, फ़ैशन डिज़ायनर, राज्य सरकार प्रतिनिधि, एम एस एम ई अधिकारी, क्राफ़्टी बेली के मोहसिन ख़ान माँगलिया, निलोफर ख़ान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Author