बीकानेर,राजस्थान इंटक की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सीताराम भवन में संपन्न हुई। राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्थान के कोने-कोने से सैकड़ों कर्मचारी मज़दूर प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया सेक्रेटरी जनरल राजस्थान इंटक के रमेश व्यास ने बताया कि मुख्य अतिथि के रुप में राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी डी कला ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के साथ पूर्व चेयरमैन हाजी मकसूद समेत प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा,फेडरेशन के अध्यक्ष रामावतार स्वामी,प्रदेश स ंयुक्त महामंत्री शिव नारायण पुरोहित,जिला अध्यक्ष अशोक पुरोहित,सेक्रेटरी जनरल नरोत्तम जोशी समेत अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।मुख्य अतिथि बीडी कल्ला ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा इंटक से पुराना नाता रहा है और इंटक मजदूरों की समस्या को हमेशा हल करवाने की सोच रखने वाला कांग्रेस का अग्रिम संगठन है,जो कर्मचारी मजदूरों के हक और हुकूक के लिए सड़कों पर उतर कर संघर्ष करने में कतई पीछे नहीं हटता। शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि ही केवल इंटक ही जमीनी स्तर पर कर्मचारी मजदूरों के लिए संघर्ष कर रहा हैद्ध जिस करण मजदूर क्षेत्र की बहुत सी समस्याएं पनपने से पहले ही खत्म और रही है और जो समस्याएं हैं। सरकार उनका समाधान कर रही है।प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने सभी कार्यकर्ताओं से इंटक को मजबूत करने का आह्वान किया और कहा कि वर्तमान मजदूर प्रतिनिधियों ने इंटक को मजबूत करने में मेरा बहुत साथ दिया है। जो सदस्यता संख्या कुछ वर्ष पहले 25000 थी वह 10 लाख के पास पहुंच गई है इसका सारा श्रेय मेरे कार्यकर्ताओं को जाता है। श्रीमाली ने कहा कि मोदी ने सत्ता पाने के जो झूठें वायदे किए उसे जनता अब जान चुकी है व समय आने पर जनता व मजदूर वर्ग जरूर जवाब देंगे। साथ ही श्रमिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिये सरकार से मांग की।इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने सूरतगढ़ थर्मल में 174 दिन से चल रहे धरने को समाप्त करवाकर सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों को मानने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि दूसरी प्रसारण वितरण कंपनियां समेत अन्य सभी संगठित असंगठित क्षेत्र की समस्याएं हैं सरकार उनका हल करें और कर्मचारी मजदूरों को राहत प्रदान करें। मंचासीन सभी पदाधिकारियों ने मजदूर हित की बात रखी और जल्द ही मांगों की पूरी नहीं होने पर आंदोलन आंदोनात्मक बिगुल बजाने की रणनीती बनाई। यूथ के महासचिव महिंद्र कुमार देवड़ा ने सभी आगंतुक पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज