Trending Now












बीकानेर,श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषांगिक संगठन प्रताप फाउंडेशन के बैनर तले 22 अगस्त को होने वाले किसान सम्मेलन के पोस्टर का सर्व समाज के सैकड़ों गणमान्य जनों की उपस्थिति में किया गया इस अवसर पर प्रताप फाउंडेशन के जुगल सिंह बेलासर ने किसान सम्मेलन के उद्देश्य एवं इसके महत्व के बारे में बताया कि किसान शब्द एक व्यापक शब्द है और इससे समाज का हर तबका किसी न किसी रूप में जुड़ा हुआ है आज किसान के नाम पर हजारों संगठन बने हुए हैं परंतु वह सारे किसी ना किसी पार्टी की विचारधारा एवं उन्हीं के उप संगठन के रूप में कार्य कर रहे हैं जिससे किसान की मूल समस्याओं पर ना ही तो सरकार तक आवाज पहुंचती है न हीं कोई चिंतन होता है , इसलिए श्री प्रताप फाउंडेशन ने सभी वर्गों के किसानों को एक साथ लाने का बीड़ा उठाया है ताकि किसानों को संगठित कर उनकी जायज मांगों को राज्य व केंद्र सरकारों तक पहुंचाया जा सके ! इसी क्रम में प्रताप फाउंडेशन के नवीन सिंह भवाद ने सम्मेलन की कार्य योजना एवं कार्य समितियों के बारे बताया कि की टीमें गठित की जा चुकी हैं ! कार्य को अंजाम देने हेतु सक्रिय रूप से टीमें कार्य कर रही है ! इस अवसर पर बजरंग सिंह रॉयल कर्नल हेम सिंह जी मानाराम जी शर्मा सत्तासर रामलाल जी सुथार सत्तासर गुलाराम मेघवाल पुंदलसर ,भरत सिंह शेरूना, भवानी शंकर जाजड़ा ,पंकज गहलोत ,शंकर जी गुर्जर ,भंवर दान चारण ,रामेश्वर पारीक , छैलू सिंह पुंदलसर ,रामगोपाल सुथार , सुरेंद्र बेनीवाल, शिव जी तावाणिया, नवरत्न राजपुरोहित ,महावीर सिंह चारण, गजेंद्र सिंह लूंछ ,भंवर सिंह जोधासर ,योगेश जी गहलोत ,सरवन पालीवाल, एजाज अली फतेहपुर ,भंवर लाल जी जांगिड़ दिनेश जी सारस्वत , हेमंत जांगिड़ ,मनोज बिश्नोई पार्षद पुखराज सिंह गिराजसर ,विजय सिंह खारा , रविंद्र सिंह मोकलसर ,रघुराज सिंह समेत सर्व समाज के जनप्रतिनिधि ने पोस्टर का विमोचन किया ! क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने सभी पधारे हुए सर्व समाज के गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया ! कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सिंह बीराण ने किया

Author