Trending Now












बीकानेर के नोखा से खबर,पालिकाध्यक्ष नारायण झवँर का आमरण अनशन समाप्त हुआ,अधिकारियों ने ज्यूस पिलाकर अनशन करवाया समाप्तकस्बे ओर ग्रामीण क्षेत्रों की विधुत समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर शुरू किया था अनशन,
10 सूत्री मांग पत्र प्रसाशन ओर विधुत अधिकारियों को सौंप अपने एक दर्जन समर्थकों के साथ बैठे थे कल आमरण अनशन पर,नारायण झवँर के अनशन पर बैठने के बाद विभाग आया हरकत में,दशकों पुरानी हाईटेंशन लाईन हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हुआ,विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार के साथ नागौर रोड़ से घरों के ऊपर से गुजर रही लाईन हटानी शुरू की,आंदोलन के बाद थ्री फेस मीटरों की सप्लाई भी नोखा पहुँची,पिछले काफी समय से थ्री फेस मीटर नहीं होने का हवाला देकर कनेक्शन नहीं किये जा रहे थे,
सीआई ईश्वर प्रसाद, तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया सहित विभाग के अधिकारी अनशन स्थल पहुँचे,पालिकाध्यक्ष नारायण झवँर ओर समर्थकों से की वार्ता,अधिकारियों के आग्रह पर विभाग के चीफ इंजीनियर को अवगत करवाई मांगे,कृषि नलकूपों के ट्रांसफार्मर के लिए 31 अगस्त तक कार्य शुरू की घोषणा,वार्ता के दौरान सवाईसिंह चरकड़ा, विकास मंच अध्यक्ष ललित झवँर, पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ सीताराम पंचारिया,बाबूलाल जैन, रामसिंह, घनश्याम बिश्नोई, मनोज डूडी, आशीष प्रतानी, जयकिशन जाट सहित अनेक पार्षद रहे मौजूद

Author