Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवं “श्रीमती रामादेवी स्वामी  देवीलाल स्वामी” परिवार द्वारा  “श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा वाचन “हनुमान हत्था “ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर” में बालसंत छैल बिहारी महाराज के मुखारविंद से भव्य श्रीमद् भागवत कथा वाचन किया जा रहा हे।पंचम दिवस भागवत का पूजन पंडित चुन्नीलाल शास्त्री द्वारा यजमान इन्द्रभुषण स्वामी ने सपत्नीक परिवार द्वारा’ करवाया गया। तत्पश्चात”भागवत कथा मे ‘कृष्ण के नंद गांव पंहुचने पर पंङाल मे नंदोत्सव पर नंदबाबा ओर वासुदेव की सजीव झांकिया सजायी गयी। “जिसमे भगवान कृष्ण जन्म ओर वसुदेव ओर नंदबाबा यशोदा की सचेतन  झांकीयो सहित कृष्णजन्म पश्चात नंदोत्सव का महत्व बताते हुए बालसंत छैल बिहारी ने बताया कि इसी प्रकार “असुर बुद्धि प्रवर्ती के विनाश और साधु सज्जन की रक्षा हितार्थ परमात्मा के अनेकों अवतार होते रहते हैं।भगवान के जन्म के साथ अनेको बाल लीलाएं, माखन चोरी लीला, सकट भंजन एवं अनेक असुरों के वध की लीलाएं, एवं गिरिराजधरण प्रसंग विस्तृत व्याख्या कर सजीव झांकियों द्वारा गिरिराज  के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। सम्पूर्ण नंदोत्सव मे ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीश सांखला व दिलिप पान्ङे का सानिध्य रहा। संस्थान के नितेश आसदैव ने बताया की.. कथा समिति में “नारायणदास राजकुमार स्वामी,कुलभूषण इंद्रभूषण स्वामी,मजु बेबी सुर्या रुपेश स्वामी,विष्णु पांङे दिलीप कुमार पांडे, पुजारी अतुलकुमार शुक्ला, हरिकिशन नागल, ओमप्रकाश कुलरिया,,नितेश आसदेव, देवकिशन गैपाल,आदि सेवा प्रभार संभाले हुए है।

Author