Trending Now












बीकानेर,जिले के नापासर थाने क्षेत्र में गाड़ी का शीशा तोड़कर रूपये पार कर लेने का मामला दर्ज हुआ है। इस संदर्भ पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत ,वार्ड पंच रामस्वरूप सारस्वत ,वार्ड पंच अनंताराम सारस्वत ,और छोटू राम नाई ने ने परिवाद पेश करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत खारड़ा के सरपंच प्रतिनिधि चंद सारस्वत उनके भाई सागरमल सारस्वत उनके भतीजे मोहित ऊर्फ कोजु सारस्वत व उनके साथ आए 4 अन्य नकाबपोश लोग हाथ में लठ लेकर गाड़ी से उतरे उनको देखते ही हम हमारी कैंपर गाड़ी को लेकर खेतों की ओर भाग गए। उन्होंने हमारा पीछा किया आगे जाकर एक खेत में हमारी गाड़ी फस गई और हम निकल कर भाग गए। उन लोंगो ने अपनी फॉरचुनर गाड़ी व अपनी केम्पर से उतर हमारी गाड़ी पर हमला कर दिया और गाड़ी के शीशे ,बोनट और लाइट और मोबाइल तोड़ दिए। गाड़ी के अंदर रखे एक लाख तीस हजार रूपए निकाल लिए। पीडि़त पक्ष ने बताया की ग्राम पंचायत खारड़ा में सरपंच द्वारा करवाए जा रहे कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा था जिसकी हमने लिखित शिकायत जिला कलेक्टर,संभागीय आयुक्त ,जिला परिषद सीईओ की उसके बीकानेर पंचायत समिति से जांच टीम जिसमे विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्र,जेईएन मदनलाल सिहाग ग्रामविकास अधिकारी विशाल मीणा व बाबूलाल मौके पर पहुंचे और ग्राम पंचायत द्वारा करवाए जा रहे कार्यों का निरक्षण किया।

Author