Trending Now

 

 

 

 

छतरगढ़ खाजूवाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई कांस्टेबल रामचरण मीणा रविन्द्र कुमार की इतला पर खाजूवाला सीआई अरविंद सिंह ने की कार्रवाई सूचना मिली की एक वाइट कार hr26 डी,एक्स 2304 सत्तासर की ओर से आ रही है तेज गति में तब कार का पीछा किया तो कार वाले ने एक ए डब्ल्यूएम की और रोहि में गाड़ी  घुमाली पीछा करने पर कार को रोककर उसकी तलाशी ली तलाशी में एक बोरा अवैध डोडा पोस्ट का मिला छतरगढ़ थाने लाकर उसे पूछताछ की अपराधी विनोद कुमार पुत्र रामप्रसाद जाति कुमार निवासी छापा वाली पिए सादुलशहर उम्र 22 साल अवैध डोडा पोस्त का वजन 24 किलो था अभी पुछताछ जारी है ।

Author