









बीकानेर,आज सुबह मॉर्निंग वॉक के वक्त कन्हैया लाल पंवार निवासी करणी नगर का मोबाइल दो युवक जिनके चेहरे पर कपड़े के डांटे लगे हुए थे छीन कर ले गए सुबह वंदे मातरम टीम से संपर्क करने के बाद संभागीय आयुक्त से बात की क्योंकि थाने पर कोई जिम्मेवार व्यक्ति नहीं था।
संभागीय आयुक्त पवन के नीरज ने अच्छा रिस्पांस दिया और थाने में थाने द्वारा एफ आई आर दर्ज कर ली गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इसी प्रकार सादुल कॉलोनी में भी कल रात 10:00 बजे चाकू की नोक पर अ ज्ञात dhata लगाए हुए युवकों ने मोबाइल छीन लिया।
शहरवासियों से वंदे मातरम की टीम अपील करती है बाहर निकले तब सुनसान जगह पर इन मोटरसाइकिल जो आपने चेहरा ढक कर चलते हैं इनसे सावधानी रखें और कोई भी चेहरा ढका हुआ संदिग्धव्यक्ति नजर आए तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए।
