बीकानेर, कमेटी ने फैसला लिया कि बीकानेर सदर के 45 गांवों में जनसंपर्क करके जनजागृति यात्रा निकालेंगे*
*भारतमाला NH754Kसड़क परियोजना रूणिया बास शेरेरा के कट पॉइंट के लिए अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी रहा।
किसानों का विशाल प्रदर्शन*
जारी रहा इंटर चेंज की मांग को लेकर तीसरे दिन भी ग्रामीण धरने पर डटे रहे पर प्रशासन का कोई अधिकारी तीसरे दिन भी मौके पर नही पहुंचे *धरने के चौथे दिन ,मरूप्रदेश सुप्रीमो जयवीर गोदारा , लूणकरणसर विधानसभा प्रत्याशी प्रभूदयाल सारस्वत,विजयपाल बेनीवाल ,भारतमाला NH754K किसान संघर्ष समिति के जिलाअध्यक्ष छोगाराम तर्ङ,खारङा सरपंच प्रतिनिधि श्रीचंद सारस्वत, एडवोकेट अजय काजला, जयनारायण गोरछीया नौरगंदेसर भी मौके पर पहुंचे ओर धरने को समर्थन दिया ।
धरने में सामिल होने के लिए गांवो में कर रहे सम्पर्क।
रूणिया के 12 गांवों में किसान जागृति यात्रा निकालकर सभी ग्रामीणों से आह्वान किया ओर सभी को इस जायज मांग के लिए एकजुट होने का आह्वान किया वही गांवो में सम्पर्क किया गया।
*कहा अब लङेगें आर पार की लङाई*धरने में तीसरे दिन भी भागीरथ गोदारा , सुखराम गोदारा गणपत गोदारा ,राजेरा सरपँच महेंद्र गोदारा ,पुर्व सरपंच प्रमेश्वरलाल सारस्वत, श्रीराम गोदारा बङाबास, समाजसेवी रामकिशन बुङिया , भैरूदान भादाणी ,कोजूराम सारस्वत, की अगुआई में सेंकडो ग्रामीण धरने में मौजूद रहे प्रभू मूण्ड राणीसर