Trending Now




बीकानेर,मोहता सराय एरिया में 20 करोड की जमीन पड़ी है ,जिसमें कबसे कब्जे हो रहे हैं और करोडो कि जमीन 3:30 बीघा है जिसमें से 2 बीघा तो उनकी सड़क में गई हुई है डेट पर कबजे हो रहे हैं सरकार की जमीन पर कब्जे हो रहे हैं, नगर विकास न्यास व नगर परिषद नगर निगम को कितनी बार ही चेताया लेकिन सारे लोग पैसे खा कर चुप हो जाते हैं, वहां पर एक ऐसा कब्जा भी है कम से कम एक करोड़ का है जिसको खसरा नंबर 113बता कर कब्जा किया हुआ है समझ में नहीं आता किस को शिकायत करें, संभागीय महोदय ने नगर निगम और नगर विकास न्यास को कितनी ही बार लिखकर दे दिया लेकिन उसमें कोई गौर नहीं हो रहा है, अखबार में यह कितनी बार निकालना पड़ा है ,या नगर निगम में वह नगर विकास न्यास मैं भी शिकायत की यह लोग पैसे लेकर चुप हो जाते हैं ,और कोई कार्रवाई नहीं करते कम से कम यहां के लोगों से करोड़ से 2 करोड रुपए खाकर उन पर कार्रवाई न करने का आश्वासन देते हैं ,और सरकार का 2 करोड का चूना लगा रहे हैं श्रीमान अशोक गहलोत साहब को भी लिखा, वहां से भी यहां पर लेटर आयाहै ,लेकिन लेटर को दबा लेते हैं किसको कहे संभागीय आयुक्त महोदय से हमें कोई अपेक्षा है ,कि श्रीमान आप से हमें अपेक्षा है कि आप अभी शहर में बहुत अच्छा कार्य करेंहै, इसलिए आपसे प्रार्थना है आप से रिक्वेस्ट है ,और आपको अवगत करा रहे हैं कि आप इस पर कार्रवाई करें ,और सरकार को करोड़ों रुपए की आय होगी, हमें भी खुशी है यदि मैं मेरा घर भी कब्जे मे आयेतो मैं आपको प्रार्थना करता हूं, कि आप उसको भी तोड देना ,क्यों मैं कब्जे मैं विश्वास नहीं करता ,क्योंकि हमारे माता-पिता ने बताया था कि कब्जा कब चला जाए कोई पतानहि, ऊसको तो मिनट लगती है ,इसलिए हम कब्जा करने में विश्वास नहीं रखते ,आपसे प्रार्थना है इस अच्छी कॉलोनी को खराब कॉलोनी होने से बचाएं, सभि लोक हित मे कार्य करवानाहै,एरिया शनिचर मन्दिर से लेकर मोहतासहराय ऐरीया,

Author