Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चौक “ठेकेदार चम्पालाल किशोरी लाल पर्यावरण स्थल” द्वारा बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज के पर्यावरण के प्रति जागरूकता के अंतर्गत पौधा वितरण व वृक्षारोपण अभियान के तहत 7 अगस्त दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक जलालसर पंचायत के खीचिंयां गांव मे पर्यावरण संरक्षण संवर्धन “सेवाकार्य अभियान का आगाज होगा। समस्त सेवा कार्य “धर्मपरायण श्रीमति सावित्रीदेवी”के सानिध्य मे बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज द्वारा पर्यावरण संवर्धन हितार्थ पौधवितरण ओर वृक्षारोपण सेवाकार्य जारी है। पर्यावरण पौध वितरण वृक्षारोपण अभियान को विस्तृत भव्य रूप देते हुए “आगामी 7 अगस्त को शिवबाड़ी मठ के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर श्री विमर्शानंदगिरि जी महाराज पूर्व सिंचाई मंत्री श्री देवी सिंह भाटी एवं उद्योगपति समाजसेवी नवरत्न धामू द्वारा “बालसंत जी के द्वारा संचालित ‘पुरोहित सत्संग स्वर्गआश्रम खिचिंया गांव” में 7 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे से 5 बजे तक भव्य विशाल वृक्षारोपण ओर प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें त्रिवेणी पेड़ों के साथ अनेक प्रकार के फलफूल के 108 पेड़ पौधे रोपित किए जाएंगे।”उपरोक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम की रूपरेखा हेतु आज आयोजित पारीक चौक स्थित बालसंत श्रीछैल विहारी के निवास स्थल “श्रीभागवत बासा भवन प्रांगण” में पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह जी भाटी बालसंत छैलबिहारी महाराज,मनुजी महाराज,गोगी बन्ना, के बीच विस्तृत वृक्षारोपण हेतु योजना पर चर्चा हुई।संस्थान के मनु जी महाराज ने बताया। कि पौधवितरण सेवा मे समाजसेवी नवरत्न धामू,गोविंदराम पारीक,अशोक पारीक,गोपाल बबलु पारीक, अनिल योगेश पारीक, हरिकिशन नागल, देवकिशन गेपाल,ओमप्रकाश सुथार सीमा पुरोहित, नारायण पारीक नितेश आसदेव अपनी सेवा दे रहे हैं।

Author