बीकानेर,मान्य मुख्यमंत्री जी आप के लंबे राजनीति जीवन ने आपको जनता की पीड़ा को समझने का विजन दिया है। यह बात सच है कि जनहित के प्रति आप में गहरी संवेदनशीलता है। आप सक्षम है और जनता की रग को समझते हैं। इसलिए आप से उम्मीदें भी है। आप बीकानेर की सुनो। जब आप पिछली बार मुख्यमंत्री थे जब जैसा बीकानेर था आज वहीं ठहरा हुआ है। बीच में भाजपा की सरकार आई रेलवे क्रासिंग पर एलिवेटेड रोड बनाने का ऐसा मायवीय जाल रचा की बीकानेर के लोग ठगे से रह गए। समस्या जस की तस है। अब आपके कैबिनेट मंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मिलकर रेलवे बाईपास बना रहे हैं। संभव है क्या ? अभी आप स्वीकृत अंडर ब्रिज का काम चालू करवा दो। पिछले 15 वर्षों में योजनाओं के कामों को छोड़ दें तो कुछ हुआ हो तो आप ही बता दें। आपने ने भी पिछली बार आपकी सरकार के कार्यकाल के अंतिम समय में बीकानेर में श्रीकोलायत के पास सिलिकॉन वैली विकसित करने की घोषणा की थी। सरकार बदल गई सिलिकॉन वैली डेवलप नहीं हुई। अब राजस्थान सरकार पूर्व की घोषणा के आधार पर सिलिका प्लांट लगा दें ताकि बीकानेर के औद्योगिक विकास के ठहराव को तोड़ा जा सकें। आप तो प्रदेश के विकास में यथासंभव कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ना….तो। 1 बीकानेर को सौर ऊर्जा हब घोषित करते जाइए ना। 2 रेलवे क्रासिंग के स्वीकृत अंडर पास बनाना सरकार सुनिश्चित करें। 3 मेगा फूड पार्क, ड्राई पोर्ट गहलोत सरकार चाहें तो बन सकते हैं। ये बीकानेर की वाजिब और दो दशक पुरानी मांग है। 4 घोषित औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत विकास के इंतजार में बीकानेर के उद्यमी बैठे हैं। बीकानेर में खनिज आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की नीति तो बना दीजिए। 5 गोधन आधारित अर्थव्यवस्था वाले इलाकों में गोबर से खाद और गोमूत्र से कीट नियंत्रक बनाने और इन उत्पादों के विपणन की नीति बना दें। इससे राज्य में उद्यम का नया सेक्टर स्थापित हो सकेगा। बीकानेर के संभागीय आयुक्त डा. नीरज के पवन ने बीकानेर को इसका माडल बनाने की पहल की है। 6 इंदिरा गांधी नहर जर्जर हो रही है। सरकार संभल जाइए। अनदेखी से राजस्थान को भारी नुकसान हो जाएगा। 7 श्रीकोलायत के किसानों को खातेदारी तो दिलाते जाइए। आवंटन समिति की छह माह से बैठक ही नहीं होने दे रहे हैं। सैकड़ों किसान व्यवस्था को कोस रहे हैं। आप सुध तो लें। 8 भाषा, साहित्य, संस्कृति को प्रोत्साहन की बात भी कह दो। बड़ा गोल करना है तो राजस्थानी को दूसरी भाषा के रूप में मान्यता दे दो। वैसे तो आपने पूरे प्रदेश में और बीकानेर में शिक्षा, चिकित्सा, खेल के क्षेत्र में जो किया है वो सराहनीय है। हम बीकानेर के लोग आपको मानते हैं। इसलिए भी मानते हैं कि आप राजनीतिक के बड़े खिलाड़ी साबित हुए है। आप राजनीति के अलावा भी स्वीकार्य व्यक्तित्व और नेक इंसान हैं। हमारे तीनों मंत्री तो आपके सामने बोल नहीं पाते। खैर बीकानेर के लिए इस सरकार के कार्यकाल में कुछ तो ऐसा कर दीजिए जिससे बीकानेर की जनता भूले नहीं। अवसर है खोना नहीं मुख्यमंत्री जी। विश्वविद्यालयों के हाल बुरे हैं। प्रशासन ठीक चल रहा है। मंत्री पूरी तरह आपके आज्ञाकारी है। नमस्कार.. …।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक