बीकानेर,नोखा सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी पूनम कुलरिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है।बैठक में पूनम ने राजनाथ सिंह को जन्मदिन की बधाई दी।
राजनाथ सिंह के साथ बैठक के दौरान उन्हें बीएनपी समूह द्वारा आत्मनिर्भर भारत के तहत किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी गई। इससे पहले कुलारिया ने रक्षा मंत्री का शाल से स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि पूनम कुलारिया नोखा के संत दुलाराम कुलरिया के पुत्र हैं। गौसेवी संत श्री दुलाराम जी कुलरिया के पुत्रों की भंवर, नरसी, पूनम कुलरिया, दान, सेवा और पुण्य कर्मों में विशेष पहचान है। हाल ही में संस्थान के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी समेत पूरी टीम को बालिकाओं की शिक्षा के लिए 21 लाख रुपये की राशि दान में दी गई थी।
गौरतलब है कि कुलरिया परिवार शिक्षा, स्वास्थ्य और गौ सेवा में सबसे आगे है। संतजी दुलाराम कुलारिया ने अपना जीवन गौ सेवा में समर्पित कर दिया और अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए तीनों बेटे लगातार सेवा कार्य में लगे हुए हैं।