Trending Now












बीकानेर,जामसर थाना इलाके में बीते माह आयना सोलर प्लांट कंपनी के सुपरवाईजर अशुतोश तिवाड़ी के पंाच लाख रूपये चोरी कर फरार हुए कंपनी के कार्मिक पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ भोला जाट पुत्र नरेन्द्र सिंह को थाना पुलिस की टीम आगरा के गांव करहरा से दबोच लाई। पुसिल को पुख्ता तौर पर इनपुट मिला था कि चोरी करने के बाद फरार हुआ आरोपी शैलेन्द्र ङ्क्षसह उर्फ भोला जाट अपने गांव में छुपा बैठा है। जिसे जामसर थाना पुलिस की टीम ने आगरा पुलिस के सहयोग से धर दबोच कर जामसर थाने ले आई। जामसर एसएचओं पवनसिंह ने बताया गांव खिंचिया में किराये के मकान में रहने वाले अयाना सौलर कंपनी के सुरपवाईजर आशुतोष तिवाड़ी ने गत तीन जुलाई हो हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके मकान में रखे रखे पांच लाख रूपये चोरी हो गये और संदेह जताया कि कर्मचारी शैलेन्द्र ङ्क्षसह उर्फ भोला जाट ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर पुख्ता तौर पर पता लगा लिया कि शैलेन्द्र उर्फ भोला जाट ही पांच लाख रूपये लेकर पार हुआ है। पुलिस ने उसकी लॉकेशन ट्रेस करवाई तो आगरा के करहरा गांव में आई। इसके बाद थाना पुलिस के एएसआई सुरताराम,कांस्टेबल अजय सिंह और शिवपाल से सिंह दबिश देने के लिये गांव करहरा पहुंच गये और आरोपी को धर दबोचा।

Author